राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में इस मानसून सीजन में आसमानी आफत से होने वाली मौतों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बीते एक महीने के दौरान बिजली गिरने से राज्य में 22 मौते हो चुकी हैं। ताजा मामला राजनांदगांव जिले का है, जहां सोमवार की दोपहर बिजली की चपेट में आने से 8 ग्रामीणों की मौत हो गई। मरने वालों में 4 ग्रामीण जबकि 4 स्कूली बच्चे शामिल हैं। (Rajnandgaon News)
जानकारी के मुताबिक अचानक जोरदार बारिश होने की वजह से सभी उससे बचने के लिए एक खंडहर में रुके थे। तभी बिजली गिरी। मामला जिले के सोमनी थानांतर्गत आने वाले जोरातराई गांव का है। (Rajnandgaon News)
साय सरकार के एंटी नक्सल अभियान को मिली एक और बड़ी कामयाबी, 3 महिला नक्सलियों समेत 4 ने किया सरेंडर..
एक युवक घायल
मिली जानकारी के अनुसार, इस दर्दनाक हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
इससे पहले रविवार को भी जांजगीर-चांपा में भी ऐसा ही हादसा हुआ था। जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई थी। घटना जिले के सकुली गांव की थी जहां 22 लोग तालाब के किनारे पिकनिक मनाने गए थे। इस दौरान मौसम अचानक से बदल गया, आसमान में काले बादल जमा हो गए और बिजली चमकने लगी।
इस बीच अचानक गिरी बिजली से 9 लोग इसकी चपेट में आ गए। इनमें एक बच्चे की मौत हो गई बाकि 2 युवक और 6 बच्चे बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) September 23, 2024