रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस पर राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में विशेष आयोजन होगा। 4 से लेकर 6 नवंबर तक चलने वाले इस तीन दिवसीय राज्य उत्सव में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल होंगे। उपराष्ट्रपति समापन समारोह जबकि एमपी के सीएम उद्घाटन कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। (Chhattisgarh News)
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन नवा रायपुर के ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह समारोह दीपावली की वह से आगे बढ़ाया गया है। हालांकि सरकारी दफ्तरों में 1 नवंबर से ही उत्सव का नजारा देखने को मिलेगा। (Chhattisgarh News)
Gift to Chhattisgarh: बिलासपुर के सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल का लोकार्पण, इस शहर में बनेगा पहला प्राकृतिक चिकित्सा सेंटर
सभी जिलों में होगा कार्यक्रम
राज्योत्सव को लेकर साय सरकार ने सभी कलेक्टरों को जिला मुख्यालयों पर 5 नवंबर के दिन कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान विकास विभागों की विभागीय प्रदर्शनी और स्थानीय कलाकारों की परफॉर्मेंस होंगी। 1 नवंबर से लेकर 6 नवंबर तक जिला मुख्यालयों के सभी सरकारी दफ्तरों में लाइटिंग की जाएगी। जिला स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों में मंत्री, सांसदों, विधायक, जन-प्रतिनिधि को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाएगा। (Chhattisgarh News)
समारोह के अंतिम दिन 6 नवंबर को राज्य अलंकरण समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को राज्य अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा। (Chhattisgarh News)
अमृतकाल- छत्तीसगढ़ विजन @2047
छत्तीसगढ़ 1 नवंबर 2000 को बना था। हर साल इसी दिन राज्योत्सव मनाया जाता है। इस बार ‘अमृतकाल- छत्तीसगढ़ विजन @2047’ नाम के इस कार्यक्रम में कई तरह के स्टॉल लगेंगे। प्रदेश की साय सरकार ने एक विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया है जिसमें यह बताया गया है कि 2047 तक कैसे प्रदेश में विकास के काम होंगे। (Chhattisgarh News)