भोपाल। दीपावली से पहले नर्मदापुरम की खाद्य विभाग की टीम ने बस स्टैंड में एक बस से 300 किलो नकली मावा जब्त किया है। मावा भोपाल से नर्मदापुरम जिले के भौंरा ले जाया जा रहा था। माना जा रहा है कि मावा गुजरात से लाया गया है। दिवाली से पहले इतनी बड़ी मात्रा में नकली मावा का बरामद होना चिंता का विषय है। (Madhya Pradesh News)
एसडीएम के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि यात्री बस में भारी मात्रा में मावा रखा है। खाद्य विभाग की टीम ने बस स्टैंड पहुंचकर बताई गई बस की चेकिंग की। जिसमें 10 बोरियां जब्त की गईं। एक बोरी में 30 किलो मावा था। इस तरह नकली मावा की मात्रा कुल 300 किलो थी। (Madhya Pradesh News)
बड़वानी में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार और राहगीरों पर पलटा ट्रक, 4 की मौत
फूड सेफ्टी विभाग ने मावे के सैंपल टेस्टिंग के लिए रख लिए हैं और बाकी का बचा मावा कोल्ड स्टोरेज में रखने के लिए भेज दिया गया है। मावा बुक करने वाले का कॉन्टैक्ट नंबर टीम को कंडक्टर के पास से मिला है। जिस पर कॉल करने पर उसने कॉल कट कर दिया।
फूड सेफ्टी विभाग के मुताबिक पकड़ाए गए मावा में वनस्पति तेल, पाम ऑयल, शक्कर और रंग का उपयोग किया है। व्यापारी इस मावे को हल्का गर्म और ठंडा करके इसकी मिठाई बनाते हैं और इसे शुद्ध के रूप में बेचते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक हो सकता है। इसके साथ ही नर्मदापुरम, भोपाल और बैतूल की जिन दुकानों पर इसकी सप्लाई होती है, उनके बारे में पता लगाया जा रहा है।
टीम को पकड़ाए गए नकली मावा के पैकेट और बोरियों पर श्री कृष्ण स्वीट्स दहेग्राम जिला गांधीनगर गुजरात की मैन्युफैक्चरिंग का जिक्र है। इसमें 23 और 24 अक्टूबर की पैकिंग की तारीख लिखी हुई है। पैकेट पर मावा माइनस 10 डिग्री में 6 महीने तक बिना सड़े रहने की जानकारी भी लिखी हुई है।
उज्जैन में भी पकड़ाया नकली मावा
इसके पहले उज्जैन में भी खाद्य विभाग की टीम ने 300 किलो नकली मावा जब्त किया था। यह मावा भी गुजरात से लाया गया था। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खाद्य विभाग की टीम सुबह करीब 7 बजे देवास गेट स्थित बस स्टैंड पर पहुंची और मिलावटी खोआ (मावा) जब्त किया।