रायपुर। छत्तीसगढ़ की रायपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर सांसद बने बृजमोहन अग्रवाल के विधायिकी से इस्तीफा देने के बाद से ही रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट खाली है। जल्द ही यहां उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। इसके साथ ही क्षेत्र में आचार संहिता लागू हो जाएगी। इसे लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने संकेत दिए हैं। (Raipur South Assembly By-election)
यह जानकारी उन्होंने विधानसभा उपचुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग आफिसर, नोडल अधिकारियों और तकनीकी अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान सभी प्रक्रियाएं पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ होनी चाहिए। (Raipur South Assembly By-election)
नसरल्लाह की मौत पर रायपुर में निकला कैंडल मार्च, शिया समुदाय ने काले कपड़े पहनकर जताया इजरायल का विरोध
दिए जरुरी निर्देश
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कार्यक्रम में कहा कि रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के लिए जल्द ही उप चुनाव होगा। इसकी तारीख का ऐलान होते ही विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। इस दौरान निर्वाचन पदाधिकारी ने अधिकारियों से विधानसभा क्षेत्र के सभी पोलिंग बूथों पर छाया, पेयजल, शौचालय और रैंप समेत अन्य व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। (Raipur South Assembly By-election)
दी अहम जानकारियां
नौ सत्रों में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अधिकारियों को आदर्श आचरण संहिता, नामांकन प्रक्रिया, एमसीएमसी, निर्वाचक नामावली, पोस्टल बैलेट, ईटीपीबीएस, निर्वाचन व्यय मॉनिटरिंग, जिला निर्वाचन प्रबंधन योजना, मतदान दलों एवं मतदान के दिन की व्यवस्थाओं, ईवीएम, मतगणना तथा निर्वाचन के दौरान प्रयुक्त आइटी एप्लीकेशंस के बारे में जानकारियां दी गईं।
कार्यक्रम में अधिकारियों को ट्रेनिंग दे रहे राष्ट्रीय स्तर के ट्रेनर यूएस अग्रवाल ने प्रशिक्षण के दौरान नामांकन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने पेड न्यूज पर नजर बनाए के निर्देश दिए।