सामने आई सरकारी स्कूल के टीचर की क्रूरता, 9वीं के छात्र को मारा थप्पड़, फटा कान का पर्दा

बलरापुर। स्कूल में छात्र-छात्राओं को शिक्षा देकर उन्हें देश का जिम्मेदार नागरिक बनाने की नींव डालने वाले टीचरों को भगवान का दर्जा दिया जाता है। पेरेंट्स भी स्कूल को बच्चों के लिए सबसे सुरक्ष‍ित और आवश्यक स्थान मानते हैं। लेकिन, छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले एक सरकारी स्कूल (Angry teacher slapped student) में जो कुछ हुआ वो बेहद शर्मनाक है।

समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार प्रतिबद्ध, सीएम मोहन बोले- जल्द शुरू करेंगे राजस्व महाअभियान 3.0

गुस्से में की पिटाई

मामला जिले के वाड्रफनगर स्थित पण्डरी हायर सेकंडरी स्कूल (Angry teacher slapped student) का है। जानकारी के मुताबिक स्कूल में 9 वीं कक्षा का छात्र अपनी शर्ट का आस्तीन मोड़ कर पहुंच गया था। जिससे गुस्से में आकर शिक्षक ने गुस्से में छात्र की पिटाई कर दी। उसने छात्र को इतनी जोर से चांटा मारा कि उसके कान का पर्दा फट गया। शिक्षक का नाम चक्रधारी सिंह है।

तीजा-पोरा तिहार पर CM हाउस में भव्य कार्यक्रम का आयोजन आज, 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन का तोहफा देंगे ‘विष्णु भैया’

डॉक्टरों ने की कान का पर्दा फटने की पुष्टि

टीचर के चांटा मारने के बाद छात्र के कान में तेज दर्द हुआ। इसके बाद उसने इसकी सूचना अपने परिजनों को दी। परिजन उसे डॉक्टर के पास ले गए। जहां डॉक्टर ने उसकी जांच करने के बाद कान का पर्दा फटने की पुष्टि की। फिलहाल डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद छात्र को घर भेज दिया है।

वहीं, इस मामले के तूल पकड़ने के बाद टीचर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। हालांकि इस मामले में शिक्षा विभाग ने टीचर पर क्या कार्रवाई की है? इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

शहर चुने