रायपुर। प्रदेश के कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खबर है। जहां प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार ने 7वें वेतनमान (7th pay scale released) की आखिरी किस्त को स्वीकृति दे दी है। अब जल्द ही कर्मचारियों को इसका लाभ मिल सकेगा।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने दी स्वीकृति
बता दें कि 7वें वेतनमान की अंतिम किस्त फरवरी 2018 से जून 2018 तक की अवधि के भुगतान को वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने स्वीकृति दे दी है। 7 वें वेतनमान (7th pay scale released) को स्वीकृति मिलने के बाद निगम, मंडल, आयोग अर्धशासकीय, अनुदान प्राप्त कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। इतना ही नहीं वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने निगम, मंडल, आयोग अर्धशासकीय और अनुदान प्राप्त संस्थाओं के कर्मचारियों के भुगतान के लिए एरियर की राशि को भी स्वीकृति दे दी है।
भत्ते में भी की गई वृद्धि
जबकि इससे पहले श्रम विभाग ने कई अनुसूचित नियोजनों में काम करने वाले श्रमिकों के लिए 1 अप्रैल 2024 से महंगाई भत्ता निर्धारित किया है। औद्योगिक सूचकांक में जुलाई 2023 से दिसंबर 2023 के बीच 14 बिंदुओं की (7th pay scale released) औसत वृद्धि की गई है। इसके मुताबिक हर बिंदु में 20 रूपए के मान से 45 अनुसूचित नियोजनों में काम करने वाले श्रमिकों के परिवर्तनशील महंगाई भत्ते में हर महीने 280 रुपए की वृद्धि की गई है।