Bhopal News : शराब पीकर गाड़ी चलाई तो होगी कार्रवाई, न्यू ईयर का जश्न मनाने से पहले पढ़ले पुलिस की ये एडवाइजरी

भोपाल। मंगलवार यानी आज साल 2024 की विदाई और नए साल 2025 के स्वागत का जश्न मनाने के लिए मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी पूरी कर ली है। नए साल की पूर्व संध्या पर राजधानी की सड़कों पर 700 पुलिसकर्मी अलग-अलग जगहों पर सुरक्षा में तैनात होंगे। पुलिस ने शहर में 25 जगहों पर चेकिंग प्वाइंट बनाए हैं। यहां ब्रीथ एनालाइजर के साथ शराब पीकर गाड़ी चलाने (ड्रिंक एंड ड्राइव) वालों की चैकिंग की जाएगी। इसके साथ ही 50 बॉडीवार्न कैमरों के साथ पुलिसकर्मी अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग करेंगे। वहीं पुलिस अधिकारी इस पूरी व्यवस्था की लाइव रिपोर्टिंग भी देखेंगे। (Bhopal News)

भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि नए साल के जश्न के दौरान भोपाल में किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति न बने, इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। मंगलवार की शाम 6 बजे से शहर की सड़कों पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने, सड़कों पर हुड़दंग मचाने और तेज स्पीड में वाहन चलाने के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। पुलिस कमिश्नर ने आगे बताया कि शहर के होटल, रेस्टारेंट और क्लबों में आयोजित होने वाले न्यू ईयर सेलिब्रेशन प्रोग्राम निर्धारित समय तक चलेंगे। बिना परमिशन और निर्धारित समय के बाद तेज आवाज में जो भी डीजे बजाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि नए साल के जश्न में किसी तरह की रुकावट न आए, लोगों के बीच लड़ाई-झगड़े न हों और एक्सीडेंट न हो पाएं, इसके लिए पुलिस पूरी सतर्कता के साथ तैनात रहेगी। (Bhopal News)

Bhopal Cash Scandal : रिश्तेदारों को करोड़ों के गिफ्ट देता था सौरभ, जीजा को दी थी करोड़ों की अलीशान कोठी

पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

नए साल का जश्न मनाने के लिए लोगों उत्साहित रहते हैं। खास तौर पर युवा वर्ग शहर के ढाबों, होटलों, फार्म हाउस आदि में आयोजित कार्यक्रमों में बड़े उत्साह के साथ सम्मिलित होते हैं। इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि जश्न के दौरान वह ऐसी कोई गलती नहीं करें, जिससे नये साल की खुशियां मुरझा न जाएं।

ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से शराब पीकर गाड़ी न चलाने और ओवर स्पीड पर वाहनों को न दौड़ाने की अपील की है। चौराहों और तिराहों पर लगे ट्रैफिफ सिग्नल का पालन करें। टू व्हीलर चलाते समय हेलमेट और फोर व्हीलर वाहन चलाते समय सीटबेल्ट जरूर लगाएं। दोपहिया वाहन पर तीन सवारी न बिठाएं। यदि किसी ने इन नियमों का पालन नहीं किया तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।

शहर चुने