Amarwada Crime: कलयुगी बेटे ने पत्थर से कुचलकर की मां-बाप की हत्या, आरोपी बेटा चढ़ा पुलिस के हत्थे, जांच में जुटी पुलिस

छिंदवाड़ा । जिले के अमरवाड़ा से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक कलयुगी बेटे ने अपने ही माता-पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। पारिवारिक रंजिश के चलते बेटे ने मां-बाप को मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।(Amarwada Crime)

पत्थर से कुचलकर मां-बाप की हत्या की

घटना हर्रई नगर के वार्ड नंबर 1 की है, जहां कलयुगी पुत्र ने पारिवारिक रंजिश के चलते बीती रात अपने ही बुजुर्ग माता-पिता की पत्थरो से मारकर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही अमरवाड़ा एसडीओपी हर्रई थाना प्रभारी ओमेश मार्को पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुचे।(Amarwada Crime)

7 हाथियों की मौत की जांच करेगी NTCA की टीम, STSF चीफ भी डॉग स्क्वॉड के साथ करेंगे जांच

जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक मृतक दंपति का नाम डोरी लाल और विद्या बाई कलार बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई है।

 

शहर चुने