भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के स्पा सेंटर मामले में पुलिस ताबड़तोड़ एक्शन ले रही है। इसी क्रम में शहर में स्पा और पंचकर्म सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने वालों संरक्षण देने के आरोप में निलंबित किए गए 3 पुलिसकर्मियों का रिकॉर्ड एसीसी महिला सुरक्षा निधि सक्सेना खंगालेगीं। (Bhopal News)
लंबे समय से मिल ही थीं शिकायतें
मिली जानकारी के मुताबिक इन तीनों के बारे में अधिकारियों को लंबे समय से शिकायतें मिल थी। इसके बाद तीनों के मोबाइल नंबर की सीडीआर निकाली गई है, जिसमें एक आरक्षक और स्पा सेंटर संचालक के बीच लंबे समय तक बात होने की पुष्टि हुई है। इससे यह बात साबित होती है कि स्पा सेंटर संचालक को जवान द्वारा लंबे समय से संरक्षण दिया जा रहा था। (Bhopal News)
खंगाले जाएंगे बैंक अकाउंट
इस जवान की पहले भी कई बार शिकायत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि अब तीनों आरक्षकों के बैंक अकाउंट खंगाले जाएंगे। इससे भी कई और पर्दे उठ सकते हैं। पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र का कहना है कि जो भी दोषी होगा, उस पर एक्शन लिया जाएगा।
Bhopal News : स्पा सेंटर मामले में पुलिस की एक और बड़ी कार्रवाई, एक और कॉन्सटेबल पर गिरी गाज, सांठगांठ के आरोप में कमिश्नर ने लिया एक्शन
9 स्पा सेंटर संचालकों पर मामला दर्ज
पुलिस ने 9 स्पा सेंटर संचालकों पर मामला दर्ज किया है। इसकी वजह इन सभी के द्वारा अपने कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन नहीं कराना है। 9 में से दो एफआईआर गोविंदपुरा, चार एफआईआर एमपी नगर, एक अयोध्या नगर और दो एफआईआर मिसरोद थाने में हुई हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक शहर में संचालित होने वाले सभी स्पा सेंटर्स की अच्छे से शिकायत की जाएगी।
बताया जा रहा है कि स्पा सेंटर मामले की हर एंगल से जांच की जाएगी। पता लगाया जाएगा कि निलंबित किए गए तीन पुलिस कर्मियों के अलावा इस मामले में और किसी की भूमिका तो नहीं है?