भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 12वीं क्लास की एक छात्रा के सुसाइड का मामला सामने आया है। छात्रा ने अपने कमरे में फंदे से लटकी मिली। वह अपने माता-पिता की एकमात्र संतान थी। उसके पिता निजी कॉलेज में प्रोफेसर थे। घटना शहर के अवधपुरी थान इलाके की है। (Bhopal News)
युवती ने शनिवार की रात फांसी लगाई थी और रविवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। (Bhopal News)
सैफ अली खान हमला मामला : ‘छोड़ रहे हैं, जहां जाना हो चला जाए..’, छत्तीसगढ़ के दुर्ग से पकड़ाए संदिग्ध को लेकर बोली पुलिस
डीपीएस स्कूल में पढ़ती थी छात्रा
छात्रा रातीबढ़ स्थित प्रतिष्ठित डीपीएस (दिल्ली पब्लिक स्कूल) में कक्षा बारहवीं में पढ़ती थी। उसके कमरे से सुसाइड नोट नहीं मिलने से आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। परिजनों की ओर से भी पुलिस को सुसाइड का कोई कारण नहीं बताया गया है। (Bhopal News)
अवधपुरी थाने के एसआई राजकुमार शर्मा के मुताबिक राजीव सिंह परिहार अवधपुरी फेस-2 में शुभालय विलास कॉलोनी में परिवार के साथ रहते हैं। वे एलएनसीटी कॉलेज में प्रोफेसर हैं। उनकी इकलौती बेटी आध्या परिहार (17) रातीबढ़ स्थित डीपीएस से बाहरवीं की पढ़ाई करती थी।
शनिवार को उनके माता-पिता बाहर गए हुए थे। घर पर आध्या परिहार के साथ नौकरानी और आध्या की मौसी थी। आध्या अपने कमरे में पढ़ाई कर रही थी। इस बीच नौकरानी जब खाना लेकर आध्या के कमरे में पहुंची तो उसने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद वहां उसकी मौसी पहुंची। जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने आध्या के माता पिता को इसकी सूचना दी।
फंदे पर लटकी मिली छात्रा
सूचना मिलने के बाद परिजन तुरंत घर पहुंचे और पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तुड़वाया गया। अंदर जाकर देखा तो आध्या फंदे पर लटकी हुई थी। पुलिस ने बताया कि किशोरी के पास आईफोन और लैपटॉप भी था। दोनों में लॉक पैटर्न हैं। पुलिस ने लैपटॉप और फोन को जांच के लिए जब्त कर लिया है। वहीं, पुलिस को कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इसके साथ ही आध्या सोशल मीडिया पर भी आध्या की ऐसी कोई पोस्ट नजर नहीं आ रही, जिससे सुसाइड के कारणों का अंदाजा लगाया जा सके। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।