भोपाल। मध्यप्रदेश के एकमात्र हिलस्टेशन पचमढ़ी घूमने गई भोपाल की मेडिकल छात्रा की मौत हो गई। घटना सोमवार सुबह करीब 8 बजे की है। छात्रा पचमढ़ी के एक होटल में थी। उसकी तबियत अचानक खराब होने के बाद उसके दोस्त उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया। पचमढ़ी पुलिस ने छात्रा का पीएम पिपरिया अस्पताल में कराया है। (Bhopal Medical Student Died)
छात्रा के शव का पोस्टमार्टम करने वाली डॉक्टरों की टीम ने बताया कि उसके खून में थक्के पाए गए हैं। बॉडी में लिक्विड ही था, भोजन नहीं। मौत का शुरूआती कारण हार्ट अटैक हो सकता है। (Bhopal Medical Student Died)
Bhopal Cash Scandal : सौरभ शर्मा ने मां और पत्नी के अलावा रिश्तेदारों के नाम पर भी खरीदी थी जमीन, दान के जरिए की हेराफेरी!
अचानक हुईं उल्टियां
पचमढ़ी टीआई उमाशंकर यादव ने बताया कि मृतक छात्रा का नाम नित्या साहू (21) है वो भोपाल के अवधपुरी इलाके में रहने वाली थी। नित्या भोपाल के एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी।
अचानक से होने लगी उल्टियां
पुलिस के बताया कि सोमवार को छात्रा अपने दोस्तों मुस्कान रंधावा, तनिष्क सक्सेना और पुष्पक गंधारे के साथ 29 दिसम्बर को पचमढ़ी घूमने आई थी। उन्होंने पचमढ़ी के गिरिराज होटल में दो रूम लिए गए थे। सोमवार को उनकी वंदे भारत ट्रेन से भोपाल वापसी की योजना थी। सोमवार की सुबह अचानक उसकी हालत बिगड़ गई, उसे एक के बाद एक लगातार उल्टियां हुईं, इसके बाद उसके साथी उसे अस्पताल लेकर गए।
पिता रेलवे में अधिकारी
मृतका के पिता मदनलाल साहू भोपाल रेलवे मंडल में चीफ टीएनसी के पद पर कार्यरत हैं। बेटी के निधन की खबर मिलने पर वह परिवार सहित दोपहर को पचमढ़ी पहुंचे। नित्या साहू के परिवार वालों ने इस मामले की जांच की मांग की है।