Big Breaking : महाकुंभ में लगी आग, कई टेंट जलकर हुए खाक, देखें वीडियो

प्रयागराज। संगमनगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। महाकुंभ मेला क्षेत्र के शास्त्री ब्रिज सेक्टर-19 कैंप में भीषण आग लग गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। (Maha Kumbh Fire)

कहा जा रहा है कि टेंट में खाना बनाते समय यह आग लगी है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। आग ने आसपास के टेंटों को भी चपेट में ले लिया है। वहां रखे गैस सिलेंडरों में लगातार ब्लास्ट हो रहे हैं। (Maha Kumbh Fire)

 

लोहे के ब्रिज के नीचे लगी आग

बताया जा रहा है कि यह आग लोहे के ब्रिज के नीचे लगी है। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है। इलाके को सील कर दिया गया है। तेज हवा चलने की वजह से आग फैलने का खतरा बना हुआ है। फिलहाल कोई जनहानि की खबर सामने नहीं आई है।

 

 

प्रयागराज महाकुंभ में होगी बाबा बागेश्वर की एंट्री, करेंगे तीन दिवसीय ‘श्री हनुमंत कथा’, जानें पूरी डिटेल

गीता प्रेस शिविर भी आया चपेट में

आग लगातार बढ़ती जा रही है। मेले में लगा गीता प्रेस का शिविर भी आग की चपेट में आ गया है। आग इतनी भीषण है कि आसमान में धुएं का गुबार छा गया, जिसे देखकर अफरा-तफरी मच गई। मिली जानकारी के मुताबिक महाकुंभ मेला क्षेत्र स्थित 50 से ज्यादा शिविर अभी तक इसकी चपेट में आ चुके हैं। गीता प्रेस गोरखपुर का शिविर भी चपेट में आ गया है।

 

 

खबर लिखे जानें तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। एनडीआरएफ की टीमें ​​​​​​,​एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की 12 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि आज ही सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ प्रयागराज पहुंचे हैं। उन्होंने हेलिकॉप्टर से महाकुंभ मेला इलाके का जायजा लिया।

 

शहर चुने