रायपुर। छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ के मां बम्लेश्वरी मंदिर में नवरात्रि में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। शनिवार की देर रात भी यहां दर्शन करने हजारों श्रद्धालु आए थे। इस दौरान भीड़ अनियंत्रित हो गई, जिसके बाद मंदिर में मची भगदड़ में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। लोगों की सुरक्षा के लिए मंदिर में लगाए गए बैरिकेट्स भी टूट गए। (Bamleshwari Mata temple accident)
Bijapur Naxali: एंटी नक्सल ऑपरेशन से बौखलाए नक्सली, मुखबिरी के शक में दो युवकों की बेरहमी से हत्या की
कलेक्टर की श्रद्धालुओं से अपील
घटना के बाद प्रशासन व्यवस्था बनाने में जुटा हुआ है। कलेक्टर ने सभी श्रद्धालुओं एवं भक्तजनों से अपील की है कि उपवास, पैदल चलने एवं भीड़ के कारण घबराहट और बैचेनी हो सकती है। इसलिए श्रद्धालु दर्शन के लिए जल्दबाजी न करें। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। (Bamleshwari Mata temple accident)
उन्होंने आगे कहा कि बुजुर्ग, बच्चों, माताओं एवं दिव्यांगजनों को दर्शन के दौरान परेशानी हो सकती है इसको ध्यान में रखते हुए बारी-बारी से दर्शन करें। इसके साथ ही उन्होंने भीड़ में बुजुर्ग, बच्चों, माताओं एवं दिव्यांगजनों को पहले दर्शन का अवसर देने की श्रद्धालुओं से अपील की है।
कलेक्टर ने कहा कि मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं एवं पदयात्रियों की सुविधा, स्वास्थ्य एवं विश्राम की समूचित व्यवस्था की गई है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से मंदिर में व्यवस्था बनाए रखने के लिए सहयोग करने की अपील की है।