Chhattisgarh News : मुंगेली में बड़ा हादसा, स्टील प्लांट की चिमनी गिरी, चपेट में आए 24 मजदूर, 8 की मौत की आशंका, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में बड़ा हादसा हुआ है। यहां के सरगांव स्थित कुसुम इस्मेल्टर्स स्टील प्लांट की चिमनी अचानक गिर गई। जिसकी चपेट में दो दर्जन आ गए। इनमें से 8 लोगों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। (Mungeli Plant Accident)

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। हादसे को देखते हुए आसपास के इलाकों से भी रेस्क्यू टीम को बुलाया गया है। फिलहाल घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है। वहीं, घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। (Mungeli Plant Accident)

वहीं मुंगेली कलेक्टर राहुल देव ने हादसे के बारे में बताया कि प्लांट में साइलो स्ट्रक्चर गिरने से मजदूरों के फंसे होने की आशंका है। एक घायल मजदूर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस और प्रशासन मौके पर मौजूद है। बचाव अभियान जारी है।

प्लांट प्रबंधन पर फूटा लोगों का गुस्सा

प्लांट के कुछ कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि इसके निर्माण के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। कर्मचारियों के मुताबिक प्लांट के अंदर की मशीनों और स्ट्रक्चर की समय पर जांच और मरम्मत नहीं की गई थी। प्लांट विस्तार में जल्दबाजी करने के चलते यह खामियाजा भुगतना पड़ा।

सुरक्षाबलों का मिशन बदला : सुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर नक्सलियों से मुठभेड़ जारी, 3 माओवादियों के मारे जाने की खबर

लोगों ने हाईलेवल जांच की मांग

हादसे के बाद घटनास्थल के करीब बड़ी संख्या में स्थानीय और घायलों के परिजन जुट गए हैं। उन्होंने हादसे की उच्चस्तरीय जांच और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की। इसके साथ ही प्रभावित परिवारों ने प्लांट मैनेजमेंट से मुआवजे की मांग भी की है।

शहर चुने