कटनी। सिक्किम सड़क हादसे में जान गंवाने वाले जवान प्रदीप पटेल को सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने श्रद्धांजलि दी। प्रदीप पटेल भारतीय सेना में ड्राइवर के पद पर पदस्थ थे। शनिवार को उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।
आज से पूरे मध्यप्रदेश में दिखेगी गणेश उत्सव की धूम, घरों-पंडालों में विराजेंगे गजानन, CM मोहन यादव ने दी शुभकामनाएं
सीएम का बड़ा ऐलान
शनिवार दोपहर शहीद की पार्थिव देह को विशेष विमान से खजुराहो एयरपोर्ट लाया गया। जहां से सड़क मार्ग के जरिए सेना के वाहन में उनके शव को कटनी के हरदुआ कला गांव ले जाया गया। इससे पहले सीएम डॉ. यादव ने एयरपोर्ट पर शहीद प्रदीप को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने शहीद के परिवार को 1 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया।
आज खजुराहो एयरपोर्ट पर सिक्किम के पाक्योंग में शहीद हुए मध्यप्रदेश के कटनी जिले के ग्राम हरदुआ निवासी मां भारती के वीर सपूत प्रदीप पटेल जी की पार्थिव देह को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
कुछ ही देर में गॉर्ड ऑफ ऑनर देते हुए राजकीय सम्मान के साथ अंतिम बिदाई दी जाएगी।
राष्ट्र… pic.twitter.com/ONsjzK3uba
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) September 7, 2024
मांप-बाप के थे एकलौटे बेटे
शहीद की अंतिम विदाई के समय क्षेत्रीय सांसद और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और जिले के प्रभारी मंत्री राव उदय प्रताप सिंह मौजूद रहेंगे। बता दें कि शहीद प्रदीप चार साल पहले सेना में भर्ती हुए थे। वे अपने मां-बाप के एकलौते बेटे थे। उनकी दो बड़ी बहने हैं जिनकी शादी हो चुकी है। प्रदीप के पिता पेशे से किसान हैं।
इससे पहले शनिवार सुबह सीएम मोहन यादव ने एक्स पर लिखा, ‘सिक्किम के पाक्योंग में सेना के वाहन की दुर्घटना में मध्यप्रदेश के कटनी जिले के विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र स्थित ग्राम हरदुआ निवासी मां भारती के वीर सपूत श्री प्रदीप पटेल शहीद हुए थे, जिनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव अंतिम संस्कार के लिए लाया जा रहा है।’
उन्होंने आगे लिखा, ‘शहीद को गॉर्ड ऑफ ऑनर देते हुए राजकीय सम्मान के साथ अंतिम बिदाई दी जाएगी, मैं श्रद्धा के सुमन अर्पित करने उज्जैन से खजुराहो पहुंच रहा हूँ।’
सड़क हादसे में गंवाई जान
सिक्किम के पाक्योंग जिले में गुरुवार को भारतीय सेना के चार जवानों की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। उनका काफिला पं. बंगाल के सिल्क मार्ग से जुलुक जा रहा था। इस दौरान रेनॉक-रोंगली राजमार्ग पर वर्टिकल भीड़ में उनका वाहन सड़क से फिसलकर नीचे खाई में गिर गया था। जिनमें उसमें सवार चार जवानों की मौत हो गई थी। उनकी पहचान मध्य प्रदेश के सिपाही प्रदीप पटेल, इंफाल के सीएफएन डब्ल्यू. पीटर, हरियाणा के नायक गुरसेव सिंह और तमिलनाडु के सूबेदार के. थंगापंडी के रूप में हुई थी।