Collector Visit: मलेरिया प्रभावित गांवों का कलेक्टर ने किया दौरा, संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश

बिलासपुर।  मलेरिया प्रभावित कुरदर, छुईहा, टेंगनमाड़ा समेत अनेक गांवों का कलेक्टर अवनीश शरण ने दौरा किया। बारिश के कारण भारी कीचड़, दलदल से सने छुईहा और चिखलाडबरी सड़क मार्ग का बाईक में सवार होकर निरीक्षण किया। चार पहिया वाहन ना पहुंच पाने के चलते मरीजों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।(Collector Visit)

दो दिन में सड़क को सुधारने के निर्देश

कलेक्टर ने अधिकारियों को दो दिनों में सड़क को सुधारकर आने-जाने के योग्य बनाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कलेक्टर ने कुरदर में मलेरिया चौपाल लगाकर हालात की समीक्षा की। उन्होंने खुद मितानिन से मलेरिया जांच कराकर उनके द्वारा आम नागरिकों का की जा रही जांच का परीक्षण किया।(Collector Visit)

मलेरिया पीड़ित इलाके का दौरा

कलेक्टर अवनीश शरण ने लगभग तीन-चार घण्टे तक कोटा ब्लॉक के दूरस्थ मलेरिया पीड़ित इलाके का सघन दौरा किया। ग्रामीणों और स्वास्थ्य विभाग के मैदानी कर्मचारियों से हालात की जानकारी भी ली। साथ ही कुरदर के सरपंच राजकुमार पैंकरा से भी चर्चा की।(Collector Visit)

जनचौपाल लगाकर लोगों को करें जागरूक

इस दौरान डीएम ने रोज शाम को जनचौपाल लगाकर लोगों को जागरूक करने को कहा।साथ ही उन्होंने एक बाईक एम्बुलेंस को कुरदर में चौबीसों घण्टे रखने के निर्देश दिए। सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मचारियों को मुख्यालय में रहने को कहा है। इतना ही नहीं उन्होंने कैंदा अस्पताल को एक 108 वाहन उपलब्ध कराने को भी कहा है।(Collector Visit)

सर्वर में आई खराबी ने रोकी दुनियाभर की रफ्तार, एयरपोर्ट ठप, कई देशों में काम रुके

पानी और बिजली की समस्या का निदान करने के निर्देश

कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को कुरदर में पानी और बिजली की समस्या का निदान करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने कहा कि डायरिया और मलेरिया को हल्के में ना लें। प्रभावित ग्रामों का पूरा सर्वेक्षण करें। आरडी किट से मलेरिया की जांच करें। अगर फेल्सिफेरम मलेरिया कन्फर्म होता है तो स्थानीय स्तर पर इलाज न करके सीधे जिला अस्पताल अथवा सिम्स में भर्ती के लिए रिफर किया जाए। उन्होंने कहा कि स्कूलों में प्रार्थना के बाद बच्चों को डायरिया और मलेरिया से बचने के उपाय बताएं।कलेक्टर ने कहा कि मरीजों के घर का फोन नम्बर लेकर लगातार इसकी मॉनीटरिंग की जाए। इसके लिए एक अलग कर्मचारी की ड्यूटी लगाया जाएं।

शहर चुने