Counseling Camp : शहर के लगभग 40 फीसदी पुलिसकर्मियों के घुटनों में दर्द, हड्डी रोग परामर्श शिविर में आया सामने

इंदौर। जनता की सुरक्षा के लिए दिनरात डटे रहने वाली पुलिस को भी बीमारियों ने घेर लिया है। रविवार को पलासिया स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में हड्डी और जोड़ दिवस के मौके पर निशुल्क हड्डी रोग परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सामने आया कि शहर के 40 फीसदी पुलिसकर्मियों को घुटनों में दर्द बना हुआ है, जो कि चिंता का विषय है।(Counseling Camp)

लगभग 40 फीसदी के घुटनों में दर्द की समस्या

इंडियन आर्थोपेडिक एसोसिएशन के अध्यक्ष और  जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ. साकेत जती ने बताया कि शिविर में लगभग 350 पुलिसकर्मी और उनके परिवार के सदस्यों से परामर्श किया। जिसमें 35 से 40 फीसदी में घुटनों में दर्द की समस्या सामने आई है। इसके अलावा 30 फीसदी में कमर और गर्दन दर्द की समस्या देखी गई है। वहीं 20 फीसदी में ऑस्टियोपोरोसिस पाया गया है।(Counseling Camp)

‘पुलिस के पास अपनी देखभाल का समय नहीं’

उन्होंने बताया कि ऑस्टियोपोरोसिस का कारण यह है कि पुलिस के पास अपनी देखभाल करने का समय नहीं है। हमें शिविर में जो रोगी मिले हैं, उनका इलाज किया जाएगा। पुलिस की ड्यूटी बहुत ही चुनौती पूर्ण है और वो दिन रात हमारे समाज की सुरक्षा के लिए संकल्पित रहते हैं।(Counseling Camp)

सीएम मोहन यादव ने मक्सी को तहसील बनाने का किया ऐलान, 100 बेड के अस्पताल का किया लोकार्पण

सीट बेल्ट से 45 फीसदी मौत की संभावना होती है कम

वहीं शिविर में सहयोग करने वाले एसोसिएशन द्वारा जागरूकता के लिए एक वीडियो संदेश भी बनाया गया है। जिसमें बताया गया कि सीट बेल्ट लगाने से एक्सीडेंट के दौरान 45 फीसदी मौत की संभावना कम हो जाती है। सीट बेल्ट लगाने से गंभीर चोट की संभावना भी 50 फीसदी तक कम हो जाती है।(Counseling Camp)

शहर चुने