खनिज का अवैध परिवहन रोका, वनपाल पर हमला कर वाहन छुड़ा ले गए बदमाश
शहडोल जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के नरसरहा में एक वनकर्मी के साथ दिनदहाड़े हुई मारपीट की घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है। कार्यवाहक वनपाल विजय कुमार प्रजापति पर हमला करने के आरोप में पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। ये आरोपी वनपाल पर हमला कर जब्त किए गए वाहन डिपो के अंदर से लेकर फरार हो गए।
पुलिस ने बताया कि विजय कुमार प्रजापति ने अवैध रूप से मुरुम परिवहन कर रहे दो मिनी ट्रकों को पकड़ा था, जिनके नंबर MP18GA4623 और MP65GA2186 हैं। इन ट्रकों के चालकों के पास आवश्यक दस्तावेज नहीं थे, जैसे ही वनकर्मी ने वाहनों को रोका, चालक मौके से फरार हो गए। इसके बाद वाहन जब्त करने की कार्रवाई की जा रही थी, तभी आरोपी लकी उर्फ आकाशदीप साहू, अमन रिछारिया, विजय प्रजापति, अनुराग मिश्रा और भोले यादव वहां पहुंचे और वनपाल के साथ झूमाझटकी शुरू कर दी। आरोपियों ने मारपीट कर उनका मोबाइल छीन लिया और उसे जमीन पर पकटकर तोड़ दिया। आरोपियों ने वनपाल को धमकी भी दी कि अगर वह उनके काम में हस्तक्षेप करते रहे, तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। वनपाल को धमकी देने के बाद आरोपी दोनों वाहन लेकर मौके से फरार हो गए।विजय कुमार प्रजापति ने किसी तरह घटना की जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी। इसके बाद रेंजर शहडोल, रामनरेश विश्वकर्मा ने मामले की लिखित शिकायत कोतवाली थाने में की। रेंजर ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि मुरुम परिवहन संबंधी दस्तावेज नहीं होने पर दो दिन पहले नरसरहा के पास चेकिंग के दौरान ये वाहन पकड़े गए थे। इसी बीच कुछ लोग आए और सहायक वनपाल के साथ मारपीट करते हुए उनका मोबाइल तोड़ दिया।पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने और शासकीय कर्मचारी के साथ मारपीट करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है। उनकी तलाश की जा रही है।