Indore News : स्कूल बस में बैठने की जगह दूसरी बिल्डिंग में गई छात्रा, 14वें माले से कूदकर दी जान

इंदौर। इंदौर (Indore News) से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक स्कूली छात्रा ने 14वीं मंजिल से कूदकर खुदखुशी कर ली। वह घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी, उसके पिता उसे गेट तक छोड़ने भी गए थे। लेकिन स्कूल बस में बैठने की जगह और पास की बिल्डिंग में चली गई। जहां से वो लिफ्ट से 14वें माले तक पहुंची और नीचे कूद गई।

इंदौर (Indore News) की लसूड़िया थाना प्रभारी के मुताबिक यह घटना निपानिया की है। पुलिस ने घटना के बारे बताया कि मृतका का नाम अंजलि शर्मा है, उसकी उम्र 13 साल है। बिल्डिंग के सीसीटीवी फुटेज में वह लिफ्ट में जाते हुए नजर आ रही है। वहीं एक और फुटेज में उसके पिता के गेट पर छोड़ने के बाद वह वहां से लौटती हुई दिख रही है। अंजलि इंदौर के एडवांस्ड स्कूल में कक्षा सातवीं में पढ़ती है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच में जुट गई है।

School chale hum: ‘स्कूल चलें हम’ अभियान की शुरुआत, 20 जून तक प्रदेश में मनाया जाएगा प्रवेशोत्सव

पुणे के रहने वाले हैं अंजलि के परिजन

पुलिस के अनुसार अंजली के पिता का नाम अमोल अयमियार है। उनका परिवार मूल रूप से महाराष्ट्र के पुणे का रहने वाला है। इंदौर में वह एक कंटेनर कंपनी में काम करते हैं। वह इससे पहले आंध्रप्रदेश के विशाखापट्नम में काम करते थे। उनका इसी साल मार्च में इंदौर ट्रांसफर हुआ था।

इंदौर में उन्होंने निपानिया इलाके की एक बिल्डिंग में फ्लैट किराए से लिया था। अंजलि का एक बड़ा भाई भी है जो शहर के डीपीएस स्कूल में कक्षा ग्यारहवीं में पढ़ता है।

बता दें कि पिछले तीन महीन में यह दूसरी घटना है जब किसी छात्रा ने बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या की हो। इससे पहले बीटेक की एक छात्रा ने भी 16वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी थी। मृतका का नाम मुस्कान था जो कि बड़वानी जिले के एक गांव की रहने वाली थी। वह इंदौर के प्रेस्टिज कॉलेज में पढ़ रही थी।

हंगामेदार रहेगा ”मानसून सत्र”, सरकार को घेरने के लिए विपक्ष ने बनाई रणनीति

शहर चुने