रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) में पत्रकार मुकेश चंद्राकर (Mukesh Chandrakar) की हत्या के मामले में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा (Vijay Sharma) ने प्रेस कॉनफ्रेंस की। उन्होंने इसमें कहा, ‘चंद्राकर के साथ जो हुआ है, वो भयानक है और दर्दनाक है। उनके साथ बहुत गलत हुआ है। भगवान उनके परिवार को यह दुख झेलने की ताकत दे।’ इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने ये भी कहा कि मामले में कांग्रेस नेता और ठेकेदार सुरेश चंद्रकार मुख्य आरोपी है। (Journalist Mukesh Chandrakar murder case)
मुकेश चंद्राकर को किया याद
विजय शर्मा ने मुकेश चंद्राकर को याद करते हुए कहा,’मैं सुबह सेविंग करते समय, फ्रेस होते समय, अक्सर बस्तर जक्शन देखता था। मुकेश बहुत अंदर जाकर नक्सल संबंधित खबर लाते थे। उनसे अक्सर चर्चा होती रहती थी। नक्सली क्या चाहते है, कैसे मुख्य धारा से जोड़े जाए, इसपर मुकेश काफी बेहतर तरीके से रिपोर्ट करते थे। (Journalist Mukesh Chandrakar murder case)
Journalist Mukesh Chandrakar murder case : साय सरकार आरोपियों पर कड़ा एक्शन, अवैध ठिकानों पर चलवाया बुल्डोजर
सुरेश चंद्राकर मुख्य आरोपी!
विजय शर्मा ने बताया कि कांग्रेस नेता सुरेश चंद्राकर के रिश्तेदार को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्य सरगना सुरेश चंद्राकर है। बता दें कि मामले में एसआईटी की टीम भी गठित कर दी गई है। जिसमें बीजापुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईपीएस समेत 11 लोग शामिल हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी के बैंक खातों को सीज किया गया है। स्पीड ट्रायल के लिए पूरी कोशिश करेंगे। 3 से चार हफ्ते के भीतर चालान पेशकर पूर्ण सजा दिया जाएगा।
हत्या में शामिल सुरेश चंद्राकर प्रदेश का पदाधिकारी है। साय सरकार में अपराध बढ़ रहे हैं ऐसा कांग्रेस नेता स्थापित करना चाहते हैं। जबकि बलौदाबाजार हो या अन्य मामले इनमें कांग्रेस नेताओं को संलिप्तता रही है। बीते दिनों कांग्रेस विधायक उत्तरी जांगड़े के बयान से भी यह स्पष्ट हो गया था।