भोपाल। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव (MP-CG Weather Alert) हो गया है। मौसम विभाग ने सोमवार को दोनों राज्यों के कई जिलों में हेवी रैन का अलर्ट जारी किया है।
बात करें मध्यप्रदेश की तो आईएमडी (MP-CG Weather Alert) ने आज प्रदेश के पांच जिले – बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खरगोन और देवास में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, इंदौर, उज्जैन समेत 22 जिलों में होगी तेज बारिश होने की संभावना जताई है।
आज निकलेगी बाबा महाकाल की शाही सवारी, 6 स्वरूपों में भक्तों को दर्शन देंगे राजाधिराज
3 दिन होगी तेज बारिश
मौसम विभाग (MP-CG Weather Alert) ने बताया कि आने वाले तीन दिन प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। बारिश के स्ट्रॉन्ग सिस्टम का असर अगले 24 घंटे के दौरान अधिक रहेगा।
इससे पहले रविवार को भोपाल और इंदौर समेत 12 जिलों में तेज बारिश हुई। इंदौर में दोपहर बाद मूसलधार बारिश हुई। जिसक बाद कई निचले इलाकों में स्थित घरों और दुकानों में पानी घुस गया। सड़कों पर जलभराव हो गया।
वहीं वॉटर लेवल बढ़ने से उज्जैन के गंभीर डैम, भोपाल के केरवा और नर्मदापुरम के तवा डैम के गेट खोले गए। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक आने वाले 24 घंटे में प्रदेश के कई इलाकों में जमकर बारिश होगी।
छत्तीसगढ़ में औसत से ज्यादा बारिश
बात करें छत्तीसगढ़ की तो मध्यप्रदेश के जैसे यहां भी बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा में बने कम दवाब के क्षेत्र की वजह से आने वाले तीन दिनों तक राज्य में बारिश की गतिविधियां बढ़ेगीं।
बता दें कि इस मानसून सीजन में प्रदेश में औसत से अधिक बारिश हुई है। 1 जून से लेकर अब तक कुल 972.1 मिलीमीटर बारिश यानी तीन फीसदी ज्यादा बारिश हुई है।
विभाग ने बीजापुर जिले के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, दंतेवाड़ा, सुकमा और नारायणपुर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। अन्य कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।