भोपाल। केंद्रीय गृहमंत्री अमित साह आज (Central Regional Development Council Meeting) एमपी-छग समेत चार राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ बैठक करेंगे। जिसमें महिला सुरक्षा और कानून व्यवस्था समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा होगी। आइए जानते हैं आखिर क्यों अहम मानी जा रही है ये बैठक?
स्टूडेंट की कॉन्टैक्ट लिस्ट पाकिस्तान से हैक, मांगे 35 लाख रुपये, न देने पर वायरल किए एडिटेड वीडियो
बनेगी रणनीति
यूपी की राजधानी लखनऊ में होने वाली इस बैठक (Central Regional Development Council Meeting) में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और यूपी के मुख्य सचिव शामिल होंगे। मध्यप्रदेश की ओर से मध्य क्षेत्रीय विकास परिषद की इस बैठक में एसएन मिश्रा राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इन मुद्दों पर होगी चर्चा
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में महिलाओं और बच्चों पर होने वाले दुष्कर्म और यौन हिंसा के मामले में तेजी से जांच, दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट के तहत मामलों को जल्द ही निपटाने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट एक्टिव करने की योजना पर विचार होगा। इसके अतिरिक्त सहकार से समृद्धि के तहत सहकारिता आंदोलन को देश में मजबूत बनाने पर भी राज्यों के बीच रणनीतिक मंथन भी किया जाएगा।
इसके साथ ही बैटक में मध्य क्षेत्रीय विकास परिषद के एजेंडे के साथ ही अंतर्राज्यीय मुद्दों पर मंथन के लिए मुख्य सचिव ने सभी संबंधित विभाग से अहम जानकारी मांगी है। इन सब पर भी चर्चा होगी। बैठक में रेलवे के प्रोजेक्ट्स और फोरेस्ट डिपॉर्टमेंट से जुड़े मामलों पर भी चर्चा होगी।
MP के इस मुद्दे पर होगी चर्चा
बैठक में एमपी के जिस मुद्दे पर सबसे ज्यादा फोकस रहेगा उसमें रेलवे प्रोजेक्ट्स के लिए वन भूमि से दी जाने वाली परमिशन के मामला शामिल हैं। दरअसल, वन भूमि से गुजरने वाली रेलवे लाइनें फॅारेस्ट क्लियरेंस नहीं मिलने की वजह से पेंडिंग में पड़ी हुई हैं। उनका समय से निर्माण नहीं हो पा रहा है।
नक्सल समस्या पर रहेगा फोकस
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में नक्सल समस्या पर भी चर्चा होगी। बता दें कि इस समस्या को लेकर हाल ही में अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में कई बैठक की थीं। इन बैठकों में राज्य के कई अधिकारी शामिल हुए थे। इस बैठक में गृहमंत्री ने नक्सलियों को सख्त संदेश दिया था।