वाह मास्साब…! छुट्टी के लिए स्टूडेंट को ही मार डाला, पिता बोले – मेरा बेटा जिंदा है, कलेक्टर ने लिया..

मऊगंज। मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां उन्होंने एक जिंदा छात्र को ही मृत बता दिया और उसके अंतिम संस्कार में शामिल होने का कहकर अवकाश ले लिया। वहीं छात्र के पिता ने बताया कि मेरा बेटा जिंदा है। कलेक्टर ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए शिक्षक को निलंबित कर दिया है और जांच के आदेश दिए हैं। (Mauganj News)

छात्र के अंतिम संस्कार में जा रहा हूं

शिक्षक का नाम हीरालाल पटेल है। वह नईगढ़ी विकासखंड के चिगिर का टोला सरकारी प्राइमरी स्कूल में टीचर है। शिक्षक ने ने स्कूल रजिस्टर में लिखा कि वह तीसरी कक्षा के छात्र जितेंद्र कोरी के अंतिम संस्कार में जा रहे हैं। उन्होंने रजिस्टर में लिखा, ‘मैं हीरालाल पटेल प्राथमिक शिक्षक, छात्र जितेंद्र कोरी के निधन के कारण उसके अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहा हूं।’ (Mauganj News)

Balaghat News : ‘ये मेरी है…नहीं ये मेरी है’, जब पत्नी के लिए पुलिस स्टेशन में भिड़ गए दो पति, फिर….

परिजनों के उड़े होश

इस बात का पता चलने पर बच्चे के परिजनों के होश उड़ गए। क्योंकि उनका बेटा एकदम स्वस्थ था। छात्र के पिता को शिक्षक की यह हरकत जरा भी पसंद नहीं आई। उन्होंने शिक्षक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। रामसरोज ने पुलिस से शिक्षक पर सख्त एक्शन लेने की मांग की।

छात्र के पिता ने बताया कि स्कूल के अन्य शिक्षक मुझे मिले। उन्होंने मुझसे पूछा कि तुम्हारा बेटा कैसे खत्म हो गया। मैंने उनसे कहा कि नहीं मेरा बेटा तो जिंदा है। उन्होंने बताया कि हमें सूचना मिली है कि तुम्हारे बेटे की मौत हो गई है। मैंने कहा वह ये सूचना मेरे पास मोबाइल पर भेजे। इसके बाद मैंने प्रिंट निकलवाया और शिकायत करने थाने पहुंचा।

कलेक्टर ने लिया तुरंत एक्शन

उधर, मामला जिला कलेक्टर तक पहुंचा। कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत एक्शन लिया। उन्होंने शिक्षक हीरालाल पटेल को सस्पेंड कर दिया। साथ ही, मामले की जांच के आदेश भी दिए। डीपीसी सुदामा लाल गुप्ता को इस मामले की जांच की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने इस पूरे मामले पर कहा कि एक जीवित बच्चे को मृत बताकर छुट्टी लेना सरकारी कामकाज के प्रति गैर-जिम्मेदाराना रवैया है। उन्होंने कहा कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

 

शहर चुने