जहरीली शराब से एक और मौत, कुल मृतकों की संख्या हुई 9

बिलासपुर | लोफंदी शराब कांड मामले में नया अपडेट सामने आया , जहां जहरीली शराब से आठ लोगों की मौत का मामला सामने आया था, वहीं इसी मामले पर एक और नया अपडेट सामने आया , जहां एक और ग्रामीण की मौत की पुष्टि की गई , शराब से एक और मौत का मामला सामने आया ,अबतक कुल नौ ग्रामीणों की मौत हो चुकी है |

जहरीली शराब से फिर एक मौत

जहां जहरीली शराब से आठ लोगों की मौत का मामला सामने आया था, वहीं एक और ग्रामीण की मौत की पुष्टि की जा चुकी है, ग्रामीण पवन कुमार कश्यप पहले से बीमार था, वहीं शराब से पवन की मौत हुई ये पुष्टि की जा चुकी है, और अब मरने वालों की संख्या कुल नौ हो गई है, साथ ही मृतक के भाई और ग्रामीणों ने मौत के कारणों का खुलासा कर दिया है, सभी की मौत महुवा शराब के कारण हुई ये पुष्टि की गई

Read more: मंडला पुलिस की बड़ी कार्रवाई ,अवैध शराब के साथ वाहन जब्त

कुछ लोगों की हालत गंभीर

शराब पीने वाले नौ लोगों की पुष्टि की जा चुकी है , इसके साथ ही कई लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने जहरीली शराब का सेवन किया, उनकी हालत नाजुक बनी हुई है, जिनका ईलाज सिम्स में जारी है.

Watch now: विदेशी महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा ! 1 की मौत की बनी जिम्मेदार

शहर चुने