रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम में भीषण सड़क हादसा (Ratlam Road Accident) है। जिले के रावटी-धोलावाड़ के बीच शनिवार सुबह मजदूरों से भरी पिकअप 60 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए। जिनमें से 5 की हालत बेहद गंभीर है। जानकारी के मुताबिक पिकअल के ब्रेक फेल हो गए थे, जिसकी वजह से वो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।
विदिशा में भीषण सड़क हादसा, बागेश्वर धाम से दर्शन कर लौट रहे 4 श्रद्धालुओं की मौत, CM मोहन यादव ने जताया दुख
रतलाम मेडिकल कॉलेज भेजे गए घायल
हादसा (Ratlam Road Accident) सुबह करीब 9 बजे का बताया जा रहा है। घायलों को रतलाम मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। वहीं जिन्हें मामूली चोटें आई हैं उनका इलाज रावटी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हो रहा है।
ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार पिकअप में 50 से ज्यादा मजदूर सवार थे। वह सभी रावटी के खेड़ी खुर्द ग्राम पंचायत के रहने वाले हैं और फसल कटाई के लिए रतलाम जा रहे थे। इसी दौरान खेड़ीकला गांव और धोलावाड़ डैम के समीप घाट चढ़ते समय गाड़ी के ब्रेक फेल हो गए। जिसके बाद गाड़ी रिवर्स होकर 60 फीट गहरी खाई में पलट गई।
हादसे के बाद आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े। घायलों को पिकअप से बाहर निकाला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे में घायल हुए लोगों को पांच एम्बुलेंस के जरिए रतलाम मेडिकल अस्पताल और रावटी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जिन तीन लोगों ने हादसे जान गंवाई उनमें दो महिलाएं लीला बाई पति गौतम, नानीबाई पति बिजली मीठा निवासी जुनवानिया और एक पुरुष अजय पिता सुखराम खराड़ी निवासी हल्दूपाड़ा शामिल हैं।
इंदौर-मुंबई रोड पर बड़ा हादसा, ब्रेक फेल होने पर ट्रक से टकराया कंटेनर