सीहोर। जिले में यात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई जिससे बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 40 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद सभी घायलों को एंबुलेंस और अन्य वाहनों से अस्पताल पहुंचाया गया।(Sehore News)
देलावाड़ी घाट पर अनियंत्रित हुई बस
जानकारी के मुताबिक, यह घटना देलावाड़ी घाट की है। बताया जा रहा है कि गुप्ता ट्रैवल्स की बस भोपाल से रेहटी की तरफ जा रही थी, जिसमें 40 से अधिक यात्री सवार थे। देलावाड़ी घाट पर बस अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जिससे बस में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई।(Sehore News)
‘ट्रांसफर करवा दो नहीं तो गोली मार दो’ आखिर क्यों गिड़गिड़ाए थाना प्रभारी, जानें पूरा मामला
हादसे में करीब 40 यात्री घायल
इधर, हादसे की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और घायलों को बस से बाहर निकाला। जिसके बाद 15 घायलों को रेहटी स्वास्थ केंद्र में भर्ती करवाया गया है, जहां एसडीएम, तहसीलदार और टीआई मौजूद हैं। जबकि अन्य घायलों को औबेदुल्लागंज अस्पताल भेजा गया है।फिलहाल, पुलिस राहत बचाव कार्य में जुटी है।(Sehore News)