सीहोर। जिले के एक निजी स्कूल में बड़ा हादसा हो गया। जहां कक्षा में एक छात्रा के ऊपर चलता हुआ पंखा गिर गया जिसमें बच्ची घायल हो गई। आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, गंभीर हालत में उसे भोपाल रेफर कर दिया गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।(Student Injured)
घायल छात्रा भोपाल रेफर
दरअसल, पूरा मामला जिले के आष्टा के एक निजी स्कूल का है। जहां तीसरी कक्षा में पढाई के दौरान चलता हुआ पंखा एक छात्रा के ऊपर गिर गया। पंखा उससे गिरते हुए हाथ से टकराकर गिर गया। जिससे मासूम बुरी तरह घायल हो गई। आनन-फानन में स्कूल प्रबंधन ने उसे पुष्पकल्याण अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उपचार के बाद उसे भोपाल रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच के निर्देश दिए।(Student Injured)
घटना का सीसीटीवी फुजेट आया सामने
घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि कक्षा में कई बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। इसी दौरान पंखा अचानक छात्रा के ऊपर गिर गया। क्लास में पढ़ा रही शिक्षिका परेशान हो गई और बच्ची के पास पहुंची। इसके बाद स्टाफ को बुलाकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।(Student Injured)
नट टूटने की वजह से गिरा पंखा
वहीं, घटना पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अजब सिंह राजपूत का कहना है कि नगर के पुष्पा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के तीसरी कक्षा का पंखा नट टूटने की वजह से नीचे गिर गया था। फिलहाल छात्रा को उसके पिता के साथ भोपाल के अस्पताल में भेजा गया है। जहां उसका इलाज जारी है।
“माता कौशल्या की नगरी है छत्तीसगढ़, हम मामा के प्रदेश से आए हैं”, रामलला के दर्शन कर बोले सीएम साय
स्कूल के सभी पंखों को चेक करने को कहा
वहीं, उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन को स्कूल के सभी पंखों को चेक करने को कहा गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई शिकायत नहीं दर्ज की गई है।