Thulthuli encounter : नक्सलियों का कबूलनामा, प्रेस नोट जारी कर कहा – ’31 नहीं 35 साथी मारे गए’

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले की सीमा पर हुई मुठभेड़ में 31 नहीं बल्कि 35 माओवादी मारे गए हैं। इस बात का खुलासा खुद नक्सलियों ने किया। पूर्वी बस्तर डिवीजन कमेटी ने प्रेस नोट जारी कर इसकी पुष्टि की है।

उन्होंने बताया कि 4 अक्टूबर को 31 माओवादियों का शव बरामद किया था। वहीं, 4 शव नक्सली अपने साथ लेकर चले गए थे और उनका अबूझमाड़ के जंगल में जाकर अंतिम संस्कार कर दिया था। कमेटी की ओर से कहा गया कि 4 अक्टूबर की सुबह तक जवानों ने उन्हें घेर लिया था। (Thulthuli encounter)

Gangster Aman Sahu: रायपुर लाया जा रहा कुख्यात गैंगस्टर, क्राइम ब्रांच की 10 सदस्यीय टीम झारखंड से हुई रवाना

दोनों तरफ से घिरे

प्रेस नोट के अनुसार, नक्सलियों को जब उनके सुरक्षाबलों के घिरने का पता चला तो उन्होंने मूवमेंट करना शुरू किया। इस दौरान सुबह 6 बजे से लेकर 11 बजे के बीच अलग-अलग जगह पर मुठभेड़ हुई थी। जब एक तरफ से घिरे तो दूसरी तरफ मूवमेंट किया, लेकिन वहां से भी सुरक्षाबलों द्वारा घेर लिए गए थे। (Thulthuli encounter)

पुलिस ने पकड़कर मार डाला

माओवादी नेता ने प्रेस नोट में कहा, सुबह 6 बजे से लेकर रात 11 बजे तक रुक-रुककर गोलीबारी होती रही। रात तक 14 साथी मारे गए थे, जिनके शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया था। नक्सलियों पुलिस पर आरोप लगाया कि रात में 17 साथियों को पकड़कर सुबह उन्हें मार डाला।

बता दें कि यह अब तक के इतिहास का सबसे बड़ा नक्सल ऑपरेशन है। सुरक्षाबलों को नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए थे। इनके पास से सुरक्षाबलों को एएमजी-1 नग, एके 47 – 4 नग, एसएलआर – 6 नग, इंसास राइफल – 3 नग और 303 गन दो नग बरामद हुए।

 

शहर चुने