Umariya Elephant: मृत मां की तलाश कर रहा झुंड से बिछड़ा हाथी का बच्चा, अब बचे सिर्फ 3 बेबी एलिफेंट

उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10 हाथियों की मौत के बाद हाथी का एक बच्चा मृत मां की तलाश करते हुए दिखाई दिया। हाथी के बच्चे की उम्र लगभग ढाई वर्ष बताई जा रही है। मां को तलाशता हुआ हाथी शावक आज चंदिया थाना क्षेत्र के ग्राम जोगिया पहुंचा। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस और वन विभाग को मामले की जानकारी दी।(Umariya Elephant)

मां और झुंड को तलाश रहा बच्चा

परिवार से बिछड़ा हाथी का बच्चा मां और झुंड को तलाश रहा है। आज यानी मंगलवार की सुबह से चंदिया से सटे ग्राम जोगिया में हाथी के बच्चे की मूवमेंट बनी हुई है, इस दौरान वो महानदी पुलिया क्रॉस कर विलायत कला की ओर भी गया था।(Umariya Elephant)

Chhattisgarh News : राज्य अलंकरण की हुई घोषणा, 36 हस्तियां होंगी सम्मानित, देखें लिस्ट

मां को तलाशता हुआ हाथी शावक आज ग्राम जोगिया पहुंचा। जहां बच्चे को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गई। इसमें से एक ग्रामीण ने घटना की जानकारी वन विभाग और पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे चंदिया पुलिस के जवान ने ग्रामीणों को वहां से हटाया।

शहर चुने