भोपाल, मनोज राठौर | मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने पॉलिटिकल वैकेंसी निकाली है। इस वैकेंसी के तहत जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर नेतागिरी करने का मौका मिल सकता है।
यूथ को साधने पर फोकस रहेगा।
भारतीय युवा कांग्रेस ने युवा प्रवक्ताओं के चयन के लिए यंग इंडिया के बोल सीजन-4 की शुरुआत की है। प्रतियोगिता में चयनित युवाओं को जिला, राज्य और राष्ट्र स्तर पर प्रवक्ता पद के लिए नियुक्त किया जाएगा। कांग्रेस यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम के प्रदेश सह प्रभारी रोशन साल्वे का कहना है कि यंग इंडिया के बोल के जरिए देश की युवा आवाज को एक राजनीतिक मंच मिलेगा। कांग्रेस ऑनलाइन युवाओं से आवेदन करा रही है। 18 से 34 उम्र के युवा आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले युवाओं को ऑडिशन के साथ लिखित परीक्षा को पास करना होता है। परीक्षा पास करने वाले युवाओं को जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर का प्रवक्ता बनाया जाता है।
कांग्रेस युवाओं के लिए सीजन तीन को पूरा कर चुकी है। सीजन चार के जरिए ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन आवेदन बीस जनवरी से लिए जायेंगे। आवेदन के बाद भाषण, वाद विवाद प्रतियोगिता के अंको के आधार पर विजेताओं का चयन किया जाता है। प्रतियोगिता का माध्यम हिंदी, अंग्रेजी, प्रादेशिक और स्थानीय भाषाओं में रखा गया। बीजेपी ने यूथ कांग्रेस के इस आयोजन पर तंज कसा है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस यूथ के बीच में अपनी पकड़ को मजबूत कर रही है। यूथ पर फोकस है और राजनीति अवसर देकर एक मैसेज देने की कोशिश भी है। एमपी में राजनीति की चाह रखने वाले युवाओंं के लिए एक अवसर भी है, लेकिन विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस का प्रयोग कितना सफल हो गया। कितनी रूचि युवा दिखायेंगे। ये जरूर सियासत में चर्चा का विषय बन गया है।