नेपाल में भीषण विमान हादसा, टेकऑफ के दौरान क्रैश हुआ प्लेन, 18 की मौत!

भोपाल। पड़ोसी देश नेपाल (Nepal plane crash) की राजधानी काठमांडू में भीषण विमान हादसा हुआ है। इस प्लेन में 19 लोग सवार थे जिनमें से 18 लोगों की मौत होने की बात कही जा रही है। प्लेन के पायलट को गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया है। बता दें कि प्लेन काठमांडू से पोखरा जा रहा था।

घटना बुधवार सुबह 11 बजे की है। त्रिभुवन एयरपोर्ट (Nepal plane crash) से सूर्या एयरलाइंस के प्लेन ने पोखरा के लिए उड़ान भरी। इसके कुछ देर बाद ही प्लेन अचानक क्रैश हो गया। प्लेन में कुल 19 लोग सवार थे। जिनमें 17 एयरलाइंस के जबकि 2 क्रू मेंबर्स थे। घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।

 

आपराधिक घटनाओं को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन कल, बोले पीसीसी चीफ- प्रदेश के कोने-कोने से पहुंच रहे कार्यकर्ता

रनवे से फिसला विमान

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उड़ान भरने के दौरान ही विमान रनवे से फिसल गया था, जिसके चलते यह भीषण हादसा हुआ। हादसे के तुरंत बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। रिपोर्ट में सुरक्षा अधिकारी के हवाले से बताया कि क्रैश के बाद विमान में आग लग गई थी। इस पर तुरंत काबू पा लिया गया था।

घटनास्थल के जो वीडियो सामने आए हैं उसमें धुंए का गुबार उठता दिख रहा है। जिसको देखकर समझा जा सकता है कि हादसा कितना जोरदार हुआ है। हादसे की सूचना मिलने के बाद सरकार ने सेना के जवानों को भी मौके पर पहुंचाया है।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में चश्मदीदों के हवाले से बताया कि प्लेन रनवे के दक्षिणी छोर से टेकऑफ कर रहा था। अचानक से इसमें जोरदार झटका लगा। जिसके बाद यह रनवे पर फिसल गया।

प्लेन का विंग जमीन से टकराया और विमान में आग लग गई। इसके बाद यह रनवे के पूर्वी हिस्से के एक गड्ढे में जाकर गिर गया।

बता दें कि नेपाल में बीते कई दशकों में कई विमान हादसे हुए हैं। पिछले साल 14 जनवरी 2023 में पोखरा में यति एयरलाइंस का प्लेन क्रैश हो गया था। इस प्लेन में पैसेंजर और क्रू मेंबर समेत 68 लोग सवार थे। प्लेन पोखरा एयरपोर्ट पर लैंडिंग से केवल 10 सेकेंड पहले ही पहाड़ी से टकरा गया था। टक्कर से प्लेन में आग लगी और वह खाई में जा गिरा था। इस भीषण हादसे में प्लेन में सवार सभी लोगों की मौत हो गई थी।

 

शहर चुने