रायपुर। छत्तीसगढ़ में लाल आतंक के खात्मे के लिए सुरक्षाबलों की ओर से चलाए जा रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन से बौखलाए माओवादियों ने एक बार फिर कायराना करतूत को अंजाम दिया है। बीजापुर जिले के पुतकेल में नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में एक ग्रामीण युवक की हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। (Chhattisgarh news)
मृतक युवक का नाम दिनेश पुजारी (35) है जो कि बासागुड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पुतकेल गांव का निवासी था। मंगलवार की रात नक्सलियों ने उसे धारदार हथियार से मार डाला। मौके से नक्सलियों के पामेड़ एरिया कमेटी द्वारा जारी पर्चा मिला है। जिसमें हत्या की वजह पुलिस मुखबिरी को बताया गया है। वहीं बासागुड़ा पुलिस ने केस दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। (Chhattisgarh news)
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस में होगा विशेष आयोजन, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव होंगे शामिल
दलशत फैलाना चाहते हैं नक्सली
बीजापुर एसपी ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि अपने ऊपर हो रही कार्रवाई से बौखलाए नक्सलियों ने इस कायराना करतूत को अंजाम दिया है। ऐसा करके वह दहशत का माहौल पैदा करना चाहते हैं। बता दें कि सुरक्षाबलों की ओर से लगातार कार्रवाई किये जाने की वजह से नक्सल संगठन कमजोर पड़ता जा रहा है। ऐसे में दहशत का माहौल बनाने के लिए वह इन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
इससे पहले बीजेपी जिले के ही गंगालूर थाना क्षेत्र के सावनार में भी पुलिस मुखबिरी के आरोप में नक्सलियों ने दो युवकों की जनअदालत लगाकर हत्या कर दी थी। इसके बाद नक्सलियों ने मृतकों के परिजनों को जान से मारने की धमकी भी दी थी।