अमरगढ़ वाटरफॉल में फंसे पिकनिक मनाने गए 5 लोग, Police और SDRF ने कड़ी मशक्कत के बाद किया रेस्क्यू

भोपाल। सीहोर जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अमरगढ़ वॉटरफॉल (Amargarh Waterfall) में रविवार को 5 लोग फंस गए। पिकनिक मनाने के लिए भोपाल से आए यह लोग करीब 4 घंटे तक तेज बहाव वाले पानी के बीच फंसे रहे।  इसके बाद शाहगंज पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इनका रेस्क्यू किया।

पांचों लोग एक ही परिवार के हैं, जो कि भोपाल (Amargarh Waterfall) के रहने वाले हैं। वह रविवार को पिकनिक मनाने के लिए अमरगढ़ वाटरफॉल आए थे। लौटते समय नदी में अचानक पानी बढ़ जाने की वजह से वह फंस गए। इसके बाद मौके पर पहुंची एसीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम ने रात लगभग 10 बजे उनका रेस्क्यू किया।

पुलिस के मुताबिक पांचों लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है। इनमें अशोक माहेश्वरी (61), निशा माहेश्वरी (58), शुभम (32), सुरुचि (30) और यश (28) शामिल हैं। ये एक ही परिवार के सदस्य हैं, जो कि भोपाल के लालघाटी स्थित सनसिटी कॉलोनी के रहने वाले हैं।

‘MP में महिलाओं की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता’, रीवा मामले पर बोले CM मोहन यादव

टापू पर फंसे था परिवार

बताया जा रहा है कि जिस जगह ये लोग फंसे थे, वह टापू था। दोनों तरफ से पानी बह रहा था। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम ने मौके पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया।

पहले भी हो चुके हैं हादसे

राजधानी भोपाल से करीब 65 किलोमीटर दूर स्थित अमरगढ़ वाटरफॉल घूमने के लिए हर साल हजारों लोग घूमने के लिए आते हैं। यहां बरसात के मौसम में करीब 150 फीट ऊपर से पानी गिरता है जो कि बेहद सुंदर लगता है। यही वजह है कि लोग इसकी ओर आकर्षित होते हैं। हालांकि इस दौरान लोग कई हादसों का शिकार भी हो जाते हैं।

पिछले साल 15 जुलाई को यहां भोपाल का एक युवक डूब गया था। भोपाल से 5 लोग पिकनिक मनाने के लिए अमरगढ़ झरने पर गए थे। तभी नहाते वक्त आकाश (28) नाम का युवक झरने के तेज बहाव में आ गया और डूब गया था। अगले दिन उसकी लाश मिली थी।

पिछले ही साल ही यहां एक और हादसा हुआ। नर्मदापुरम के रहने वाला शिवकांत अपने दोस्तों के साथ अमरगढ़ वाटर फॉल पर पिकनिक मनाने गया था। इस दौरान झरने के पास पत्थर पर पांव फिसलने से वह डूब गया।

काफी देर हो जाने के बाद भी जब वहक झरने से बाहर नहीं निकला तो इसकी सूचना साथियों ने पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश की, करीब दो दिन बाद युवक का शव मिला।

शहर चुने