नई दिल्ली। जानी-मानी गायिका अनुराधा पौडवाल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हैं। भाजपा में शामिल होने पर गायिका अनुराधा पौडवाल ने कहा, मुझे खुशी है कि मैं उस सरकार में शामिल हो रही हूं जिसका सनातन से गहरा संबंध है यह मेरा सौभाग्य है कि मैं आज भाजपा में शामिल हो रही हूं। पौडवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की और कहा कि उन्हें मोदी की अगुवाई वाली पार्टी में शामिल होकर खुशी हो रही है। अनुराधा पौडवाल ने बीजेपी में शामिल होने के साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में जय श्री राम के नारे लगाए।
कौन हैं अनुराधा पौडवाल
अनुराधा पौडवाल मशहूर गायिका हैं। उन्होंने कुमार सानू सहित कई गायकों के साथ ढेरों गाने गाए हैं। 90 के दशक में उनके भक्ति गीत बहुत फेमस हुए थे। उन दिनों अनुराधा का फेम पीक पर था। अनुराधा पौडवाल के दो बच्चे बेटा आदित्य और कविता पौडवाल में से आदित्य की मौत हो चुकी है। वहींं उनके पति अरुण पौडवाल का निधन भी 1991 में हो गया था।