छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा मजदूर कार्यकर्ता समिति से जुड़े डहरिया के घर NIA की रेड, नक्सल गतिविधियों से जुड़े होने का शक

रायपुर। छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा मजदूर कार्यकर्ता समिति से जुड़े कला दास डहरिया के भिलाई (Chhattisgarh News)  स्थित घर पर NIA ने रेड मारी है। कहा जा रहा है कि NIA ने ये एक्शन डहरिया के नक्सल गतिविधियों से जुड़ा होने के शक में लिया है। हालांकि जांच एजेंसी की ओर से इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

विधानसभा का घेराव करने निकले कांग्रेसियों पर पुलिस ने चलाया वॉटर कैनन, मेयर एजाज ढेबर समेत कई कार्यकर्ता हुए चोटिल

लैपटॉप और फोन जब्त

जानकारी के मुताबिक एनआईए डहरिया (Chhattisgarh News) की बेटी का लैपटॉप, पैन ड्राइव और मोबाइल फोन अपने साथ ले गई है। भिलाई जामुल लेबर कैम्प में स्थित डहरिया के घर पर एनआईए की टीम के साथ CISF और जामुल पुलिस की टीम भी मौजूद थी।

पड़ोसियों ने बताया कि गुरुवार तड़के 4 से 5 गाड़ियां डहरिया के घर पर आईं। जिनमें वर्दीधारी सुरक्षाकर्मी और सादे कपड़े में कुछ लोग आए थे। इस दौरान उनके घर में किसी के आने जाने पर मनाही थी।

पुलिस के Anti Naxal Operation को मिली बड़ी कामयाबी, इनामी महिला नक्सलियों ने किया सरेंडर

NGO चलाते हैं डहरिया

कलादास डहरिया रेला नाम से एक एनजीओ चलाते हैं। जो कि किसान, आदिवासी और मजदूरों के संगठन के लिए काम करता है। इसमें देश की कई जगहों से फंडिंग होती है।

वहीं जांच एजेंसी की रेड पर डहरिया का कहा है कि एनआईए ने उनसे नक्सलियों से संपर्क को लेकर सवाल-जवाब किए। उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों पर कहा कि वह एक जनगायक हैं, इस वजह से उनका नंबर कई लोगों के पास है। ऐसे में उन पर नक्सलियों के साथ सांठगांठ होने का शक करना गलत है। डहरिया ने बताया कि आगे की जांच के लिए उन्हें 1 अगस्त में रांची (झारखंड) बुलाया गया है।

शहर चुने