अबूझमाड़ के जंगल में मारा गया एक और नक्सली, 8 हुई मारे गए नक्सलियों की संख्या

नारायणपुर। अबूझमाड़ के जंगल में पुलिस और नक्सली की मुठभेड़ में STF के जवानों ने एक और नक्सली को मार गिराया है। मुठभेड़ अब भी जारी है, कुछ नक्सलियों की गिरफ्तारी की भी खबर सूत्रों के हवाले से मिल रही है। कल जवानों ने इसी इलाक़े में सात नक्सलियों को मार गिराया था। इसके बाद अब तक मारे गए नक्सलियों की संख्या 8 हो गई है।

आपको बता दें कि इस ऑपरेशन में तीन जिलों की पुलिस लगी हुई है। यह जॉइंट ऑपरेशन है। डीआरजी, बस्तर फाइटर, एसटीएफ के 800 जवानों ने पूरा इलाका घेर रखा है। नक्सलियों के पास भागने का रास्ता नहीं है। वे आईईडी प्लांट करके घने जंगलों में छिपे हुए हैं। नक्सलियों की संख्या और गतिविधियों को देखते हुए यहां भी जवान अलर्ट मोड पर हैं। नक्सली अभियान के तहत छत्तीसगढ़ सरकार नक्सलियों को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है।

शहर चुने