आदरणीय चोर साहब!…बाइक मालिक का अनोखा पत्र वायरल

इंदौर। अक्सर लोग पत्र एक दूसरे के हालचाल जानने के लिए लिखते रहे हैं। जब से मोबाइल का इस्तेमाल बढ़ा है तब से पत्र का इस्तेमाल सरकारी कार्यों में ही ज्यादा किया जाता है। लेकिन आज एक पत्र चर्चा(letter to the thief) का विषय बना हुआ है। जो न तो किसी कार्यालय के लिए लिखा गया है और न ही उसे किसी के हालचाल पूछने के लिए लिखा गया है। बल्कि इस पत्र को एक व्यक्ति ने चोर के लिए बड़े सम्मान और भावुकता के साथ लिखा है। अब ये पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

 

नए दायित्व के लिए बहुत-बहुत आभार : मोदी

पीड़ित व्यक्ति का बाइक चोर को भावुक पत्र

दरअसल सतीश साल्वे नाम के व्यक्ति की बाइक भंवरकुआं थाना क्षेत्र के वेदा पार्क बिल्डिंग की पार्किंग से चोरी हो गई थी। जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने चोर के नाम (letter to the thief) एक भावुक पत्र लिखा। उसने लिखा- ‘आदरणीय चोर साहब !  मेरी गाड़ी मुझे लौटा दीजिए.. आप गाड़ी चोरी करते हुए कैमरे में कैद हुए हैं। मैं एक छोटा कर्मचारी हूं जीवन भर की कमाई से बाइक खरीदी थी।मेरा बेटा गाड़ी पर घूमने के लिए रो रहा है। उसने खाना पीना छोड़ दिया है क्योंकि हर रोज वो इसी बाइक पर घूमता था। मैं महीने का सिर्फ 8 हजार रुपए कमाता हूं, मेरे पिता नहीं है मेरी तीन बहने हैं और पूरे परिवार का भार मुझ पर ही है। चोर साहब मेरी मजबूरी समझिए मैं उम्मीद करता हूं मेरा पत्र आप तक जरूर पहुंचेगा और आप मेरी गाड़ी लौटा देंगे।‘

चोर के लिए लिखा गया ये पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं चोर बाइक की चोरी करने से पहले घंटों पार्किंग की रेकी करते नजर आ रहा है। जिसकी पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है।

शहर चुने