पुलिस के हत्थे चढ़ा स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला बदमाश, पूछताछ में किया चौंकाने वाला खुलासा

इंदौर। इंदौर (Indore Crime News) के IIT कैंपस स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सिमरोल पुलिस की पूछताछ में युवक ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।

बता दें कि 17 जुलाई को स्कूल के ऑफिशियल मेल आईडी पर [email protected] आईडी से धमकी भरा मेल आया था। जिसमें स्कूल (Indore Crime News) को 15 अगस्त के दिन बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। मेल भेजने वाले ने खुद को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का एजेंट बताया था। इसके बाद प्रबंधन ने मामले की पूरी जानकारी सिमरोल पुलिस को दी। पुलिस ने धमकी भरे मेल के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी।

आधार कार्ड बनवाने का झांसा देकर ठेकेदार ने महिला के साथ किया दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाया, ब्लैकमेल कर 2 साल तक करता रहा शोषण

मेल मिलने पर डीएसपी और पुलिस के अन्य अफसर मौके पर पहुंचे। साइबर की टीम को जांच में लगाया गया। 14 दिन की छानबीन के बाद पुलिस आरोपी तक पहुंची। आरोपी का नाम चेतन सोनी है जो कि उज्जैन के बड़नगर का रहने वाला है। उसे पुलिस ने इंदौर के अमृत कुंज कॉलोनी, एरोड्रम थाना इलाके से गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में कही ये बात

आरोपी चेतन ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह एमसीए तक की पढ़ाई कर चुका है और फिलहाल फ्रीलांस मार्केटिंग का काम कर रहा है। इसके पहले वो साल 2022 में आईआईटी कैंपस के पीएम श्री केंद्रीय स्कूल में नौकरी के लिए आवेदन किया था। जब वो रिजेक्ट हो गया तो उसने गुस्से में आकर स्कूल में दहशत का माहौल पैदा करने का फैसला लिया था। इसी के तहत आरोपी ने स्कूल प्रबंधन को वो धमकी भरा मेल भेजा था।

शहर चुने