मैहर। मैहर जिले (Maher Incident) में फ्रेंडशिप डे के दिन बड़ा हादसा हो गया। अमरपाटन थानांतर्गत आने वाले कठहा ग्राम पंचायत स्थित झझौआ झरने में गिरने से दो दोस्तों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक इनकी जान झरने के करीब सेल्फी लेने के चक्कर में गई। पुलिस ने दोनों के शव बरामद कर उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों की पहचान बिज्जू कुशवाहा एवं साहिल के तौर पर हुई है। जो कि सतना जिले की नई बस्ती के रहने वाले हैं।
बताया जा रहा है कि फ्रेंडशिप डे (Maher Incident) और रविवार होने की वजह से बिज्जू कुशवाहा, साहिल अपने तीन दोस्त राजा कुशवाहा (निवासी सतना) तथा नीरज कुशवाहा और अजीत (निवासी अमरपाटन) घूमने प्रसिद्ध झझौआ झरना गए थे।
आज उज्जैन में बनेगा विश्व रिकॉर्ड, डमरू की ध्वनि से गुंजायमान होगी बाबा महाकाल की नगरी
सेल्फी लेना पड़ा भारी
झझौआ झरना पहुंचने के बाद वह फोटोग्राफी करने लगे। इस दौरान पैर फिसलने से सभी पानी मे गिर पड़े। जिसके बाद एक दूसरे को बचाने की कोशिश में पांचों डूबने लगे। इनमें से तैर कर नीरज, राजा, गोलू और अजीत ने अपनी जान तो बचा ली। लेकिन, बिज्जू और साहिल पानी की तेज धार में बह गए।
सूचना मिलने पर अमरपाटन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस के रेस्क्यू ऑपरेशन में एक युवक बिज्जू कुशवाहा का शव रविवार को ही मिल गया था। जबकि साहिल की तलाश की जा रही थी। जानकारी के मुताबिक अंधेरा हो जाने के कारण रेस्क्यू का काम प्रभावित हो रहा था। इसके बाद सोमवार की सुबह साहिल का शव बरामद कर लिया है।
तमाम बंदिशें नाकाम
बता दें कि भारी बारिश की वजह से झरने का जलस्तर और बहाव बढ़ गया था। जिसके बाद प्रशासन ने झरने में सेल्फी लेने और नहाने पर पाबंदी लगा दी थी। रविवार सुबह से ही लोगों को प्रशासन और पुलिस द्वारा झरने के पास न जाने की समझाइश दी जा रही थी। वहां लोगों एसडीएम ने भी दोपहर में ही निरीक्षण किया था।
दोपहर के समय झरने में नहाने वालों की भीड़ लगी थी। जिसके बाद पुलिस ने उन सब को वहां से हटाया। कोटवारों की ड्यूटी लगाई ताकि कोई वहां न पहुंच सके। लेकिन इसके बावजूद भी पांचों दोस्त झरने के पास पहुंच गए और सेल्फी लेने लगे। इसी दौरान पैर फिसलने से वे सभी पानी मे गिर गए।