हैदराबाद। बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में रोज नए रिकॉर्ड बनाने वाली पुष्पा-2 फिल्म के एक्टर सुपरस्टार अल्लू अर्जुन मुश्किलों में घिर गए हैं। हैदराबाद के संध्या थिएटर मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। 4 दिसंबर को फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान संध्या थिएटर में भगदड़ मच गई थी, जिसमें एक 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी और कई घायल हो गए थे। पुलिस ने इस घटना के लिए अल्लू अर्जुन और थिएटर मैनेजमेंट के खिलाफ केस दर्ज किया था। (Allu Arjun arrested)
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक अभिनेता संध्या थिएटर में एक महिला की मौत के मामले में पूछताछ के लिए हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन लाया गया है। (Allu Arjun arrested)
— ANI (@ANI) December 13, 2024
दरअसल, अल्लू अर्जुन की पॉपुलैरिटी (खासकर साउथ में) इतनी ज्यादा है कि लोग उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। 4 दिसंबर को वो अपनी फिल्म पुष्पा-2 का प्रमोशन करने अलग-अलग जगहों पर जा रहे थे और इसी कड़ी में वो हैदराबाद के संध्या थिएटर भी पहुंचे थे। तब न अल्लू अर्जुन और न ही थिएटर प्रबंधन को यह अंदाजा था कि बेतहाशा भीड़ उमड़ पड़ेगी। भीड़ के ज्यादा होने से वहां भगदड़ मची जिसमें महिला की दुखद मौत हो गई। (Allu Arjun arrested)
पुष्पा-2 की कमाई लूटकर फरार हुए चोर, सिक्योरिटी गार्ड को बंधक बनाकर CCTV कैमरों का DVR भी लूटा
अल्लू अर्जुन ने किया पीड़ित परिवार का सपोर्ट
हादसे के बाद से ही अल्लू अर्जुन मृतक महिला के परिवार को सपोर्ट कर रहे हैं। उन्होंने हादसे पर दुख भी जताया और पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने का वादा भी किया था। साउथ सुपरस्टार ने परिवार को 25 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया था।