CG: रेकावाया के जंगलों में चल रही मुठभेड़ समाप्त, शव लेकर लौट रहे जवान

नारायणपुर। कल से अबूझमाड़ के सीमा क्षेत्र के रेकावाया के जंगलों में चल रही मुठभेड़ समाप्त हो गई। मुठभेड़ में अब तक 8 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। मुठभेड़ समाप्त होने के बाद जवान शव लेकर लौट रहे हैं। मुख्यालय पहुंचने के लिए जवान इंद्रावती नदी पार कर रहे हैं। नक्सलियों के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं। दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बस्तर तीनों जिलों के संयुक्त सुरक्षाबलों की कार्रवाई में ये सफलता हाथ लगी है।

आपको बता दें कि इस ऑपरेशन में तीन जिलों की पुलिस भी लगी हुई थी। यह जॉइंट ऑपरेशन था। डीआरजी, बस्तर फाइटर, एसटीएफ के 800 जवानों ने पूरा इलाका घेर लिया था। नक्सलियों के पास भागने का रास्ता भी नहीं था। वे आईईडी प्लांट करके घने जंगलों में छिपे हुए थे और छिपकर फायर कर रहे थे, लेकिन उन्हें अपने मंसूबों में कामयाबी नहीं मिली। नक्सलियों की संख्या और गतिविधियों को देखते हुए यहां भी जवान अलर्ट मोड पर रहे और आखिरकार नक्सलियों को मार गिराया। नक्सली अभियान के तहत छत्तीसगढ़ सरकार नक्सलियों को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है।

डिप्टी सीएम ने कहा— बंदूक छोड़ना पड़ेगा
वहीं छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बयान देते हुए कहा कि बंदूक छोड़ना पड़ेगा। सरकार आग्रह करती है कि नक्सली मुख्यधारा में जुड़ें, पुनर्वास करें। लक्ष्य क्या हैं निर्धारित करें। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन जहां आवश्यक हैं वहां तो करना होता है।

शहर चुने