Chhattisgarh Assembly : मानसून सत्र की हुई शुरूआत, इन मुद्दों पर जमकर हो सकता है हंगामा

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा (Chhattisgarh Assembly) के मानसून सत्र की शुरूआत हो चुकी है। राष्‍ट्रीय गीत और राजगीत से सदन की कार्यवाही प्रारंभ की गई है। सबसे पहले अविभाजित मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के चार पूर्व विधायक मकसूदन चंद्राकर, अमीन साय, लक्ष्मी पटेल और अग्नि चंद्राकर को श्रद्धांजलि दी गई।

अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने (Chhattisgarh Assembly)  चारों सदस्यों का निधन उल्लेख किया। पक्ष और विपक्ष के सदस्य निधन उल्लेख में शामिल हुए।

बता दें कि सत्र 22 जुलाई से 26 जुलाई तक चलेगा। इसको लेकर सरकार और विपक्ष ने जमकर तैयारियां की हैं। इस सत्र में साय सरकार धर्मांतरण को लेकर कानून ला सकती है। इसके साथ ही निकाय चुनाव को लेकर भी सरकार द्वारा विधेयक लाया जा सकता है।

5 बैठकों का होगा आयोजन

वहीं, बलौदाबाजार हिंसा (Chhattisgarh Assembly), बिजली कटौती और दर में बढ़ोतरी, कानून व्यवस्था सहित 5 मुद्दों पर विपक्ष सरकार को घेरेगी। इससे सदन में हंगामा होने के आसा हैं।

5 दिन चलने वाले मानसून सत्र के बीच 5 बैठकों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान 966 तारांकित और अतारांकित सवाल लगाए गए हैं। बीजेपी और कांग्रेस विधायकों द्वारा लगाए गए इन सवालों के जबाव साय कैबिनेट के मंत्री देंगे। इसके अलावा करीब 50 ध्यानाकर्षण लग चुके हैं। सत्र में सरकार की ओर से अनुपूरक बजट भी पेश किया जाएगा।

‘MP में महिलाओं की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता’, रीवा मामले पर बोले CM मोहन यादव

इन मुद्दों पर हो सकता है हंगामा

मानसूत्र सत्र में साय सरकार कई विधेयकों और कानूनों पर चर्चा करेगी। वहीं विपक्षी दल कांग्रेस सरकार को घेरने का प्रयास करेगी। माना जा रहा है कि धर्मांतरण कानून, बालौदाबाजार हिंसा, निकाय चुनाव और आबकारी नियमों में बदलाव वाले मुद्दों को लेकर सदन में जमकर हंगामा मच सकता है।

बात करें बलौदाबाजार हिंसा की तो छत्तीसगढ़ निर्माण के 24 साल बीत जाने के बाद ये राज्य में हुई सबसे बड़ी हिंसा की घटना है। कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर सदन में सरकार को घेरने का प्रयास करेगी। 24 जुलाई को पार्टी द्वारा इसे लेकर विधानसभा का घेराव भी करने वाली है।

इसके अलावा कांग्रेस राज्य की बिजली व्यवस्था, कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था और नक्सलवाद जैसे मुद्दों को लेकर सदन में साय सरकार पर हमलावर रहेगी।

 

 

शहर चुने