Khandwa News: दो साल से नहीं हुआ समस्या का निराकरण तो सब्र टूटा, जमीन पर लोट लगाता हुआ जनसुनवाई में पहुंचा किसान

खंडवा। मंगलवार को एक ऐसा नजारा देखने को मिला कि सब दंग रह गए। जहां गांव का एक किसान जनसुनवाई लोट लगाते हुए पहुंचा। उसने अपनी जमीन पर कब्जे का आरोप लगाते हुए कहा कि लगातार आवेदन करने के बाद भी अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे हैं। सड़क पर जिसने भी किसान को लोट लगाते हुए देखा, वह दंग रह गए। किसान का आवेदन लेकर कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।(Khandwa News)

कलेक्टर कार्यालय में नहीं हो रही सुनवाई

दरअसल, कलेक्टर कार्यालय में न्याय की आस लगाने वाले लोगों की समय पर सुनवाई नहीं हो रही है। लोगों को बार बार भटकना पड़ रहा है। यही कारण  है कि करीब दो साल से आवेदन देने के बाद भी समस्या का निराकरण नहीं होने से मंगलवार को एक किसान का सब्र जवाब दे गया।(Khandwa News)

किसान की जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा

सहेजला निवासी श्यामलाल एसडीएम कार्यालय से लोट लगाते हुए कलेक्टर कार्यालय तक पहुंचा। किसान ने कहा कि गांव में उसकी जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है।(Khandwa News)

छत्तीसगढ़ में खुलेगा देश का पहला लिथियम माइन्स, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

रिपोर्ट बनाकर नहीं दे रहा पटवारी

किसान ने बताया कि मामला एसडीएम कोर्ट में है लेकिन पटवारी रिपोर्ट बनाकर नहीं दे रहे हैं। दो साल से भटक रहा हूं। दबंग कहते हैं, आपको जहां जाना हो चले जाओ। किसान ने कहा कि मेरे पिता दिव्यांग हैं, वो भी परेशान हो रहे हैं। मुझे न्याय नहीं मिल रहा है।

शहर चुने