बाराती बन झूमकर नाचे मीडियाकर्मी..घराती बनकर पुलिस ने किया स्वागत, चर्चा में छतरपुर की अनोखी शादी

Chhatarpur News

छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक विशेष शादी इन दिनों का सुर्खियों में है। दरअसल, छतरपुर पुलिस ने एक ऐसा काम किया, जिसकी हर ओर तारीफ हो रही है। पुलिसकर्मियों ने जनसेवा के रास्ते पर चलकर एक गरीब कन्या की शादी कराई है। इस शादी में शहर की जानी मानी हस्तियां पहुंची। इस दौरान मीडियाकर्मी और शहर के अन्य लोग बाराती बनकर खूब नाचे, वहीं एसपी अगम जैन समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने घराती बनकर उनका स्वागत किया। (Chhatarpur News)

पुलिस के पास मदद के लिए पहुंची थी परेशान मां

जानकारी के मुताबिक शहर के बगराजन मंदिर इलाके में रहने वाली एक महिला अपनी बेटी की शादी के लिए लोगों से गेहूं मांग रही थी। जब इसका पता ट्र्रैफिक इंचार्ज बृहस्पति साकेत को लगी तो उन्होंने महिला को बुलाया और उससे बात की। इसके बाद पुलिस की टीम महिला के घर पहुंची और उसकी माली हालत के बारे में पता किया। (Chhatarpur News)

महिला की आर्थिक हालत देखकर ट्रैफिक इंचार्ज की आंखें भर आईं। वह अपनी बेटी के साथ एक छोटे से कमरे में रहती थी। उनके परिवार में कुल चार सदस्य हैं, जिनके दो टाइम के खाने का भी इंतजाम नहीं है।

पेंच टाइगर रिजर्व घूमने आए पर्यटकों को दिखा अनोखा नजारा, 15 फीट ऊंचे पेड़ पर चढ़कर बाघिन ने दिखाए करतब, देखें video

इसके ट्रैफिक अधिकारी ने गरीब महिला की बेटी के हाथ पीले करवाने का जिम्मा उठाया। उन्होंने तय किया कि वो महिला की बेटी की शादी अपनी बेटी की तरह कराएंगे। इसके बाद उनके विभाग के 40 जवानों ने 10-10 हजार रुपये जोड़कर 4 लाख रुपये एकत्रित किए और शादी का पूरा खर्चा उठाया।

इसके बाद शादी की तैयारिया शुरू हुईं। मंगलवार को शादी धूमधाम से हुई। शहर के लक्ष्मी मंदिर से बारात निकली, सभी बारातियों ने इस दौरान पगड़ी बांधी। दूल्हे को घोड़े पर बैठाकर डीजे की धुन पर बारात निकली।

बारात में जमकर नाचे मीडियाकर्मी

बारात में मीडिया और शहर की जानी मानी हस्तियां शामिल हुईं। वहीं पुलिस के ट्र्रैफिक इंचार्ज बृहस्पति साकेत समेत पुलिस के अन्य जवानों ने घराती बनकर उनका स्वागत किया। शादी में अगम जैन भी पहुंचे, उन्होंने दोनों वर-वधू को आशीर्वाद दिया। इस शादी की चर्चा हर तरफ हो रही है लोगों का कहना है कि यदि सब लोग मिलकर इस तरह के सामाजिक कार्य किए जाएं तो कई असहाय और गरीब लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाई जा सकती है।

शहर चुने