नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर (Microsoft Servers) ने शुक्रवार को दुनियाभर की रफ्तार रोक दी । दरअसल, कंपनी में सर्वर में आई खराबी के बाद दुनियाभर के सर्वर ठप हो गए। बैकिंग से लेकर, एयरलाइन और रेलवे जैसी सेवाएं प्रभावित हो गई हैं। साथ ही कई एयरपोर्ट से विमानों का संचालन भी बंद कर दिया गया।
विस्तारा ने कही ये बात
सर्वर को लेकर विस्तारा एयरलाइन ने एक्स (x) पर पोस्ट कर कहा कि ‘हमारे सेवा प्रदाता की ओर से वैश्विक खराबी (Microsoft Servers) के कारण हम तकनीकी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। हम समस्या को जल्द से जल्द हल करने के लिए उनके साथ काम कर रहे हैं।’
स्पाइसजेट ने किया कंफर्म
जानकारी के मुताबिक, इंडिगो और अकासा एयरलाइन की सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं। स्पाइसजेट ने आधिकारिक तौर पर सर्वर में खराबी की पुष्टि की है। विमान सेवा कंपनी ने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कहा कि ‘हम वर्तमान में अपने सेवा प्रदाता के साथ तकनीकी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, जिससे बुकिंग, चेक-इन और बुकिंग कार्यात्मकताओं को प्रबंधित करने समेत ऑनलाइन सेवाएं प्रभावित हो रही हैं।’(Microsoft Servers)
इंडिगो ने भी किया पोस्ट
विमान कंपनी इंडिगो ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि, ‘वर्तमान में हमारे सिस्टम माइक्रोसॉफ्ट आउटेज से प्रभावित हैं, जिसका असर अन्य कंपनियों पर भी पड़ रहा है। इस दौरान बुकिंग, चेक-इन, आपके बोर्डिंग पास तक पहुंच और कुछ उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं।’(Microsoft Servers)
एक्शन में आई भारत सरकार
माइक्रोसॉफ्ट सर्वर डाउन होने पर भारत सरकार भी एक्शन में आ गई है। इसको लेकर आईटी मंत्रालय ने माइक्रोसॉफ्ट से संपर्क किया है।
ऑस्ट्रेलिया सरकार ने बुलाई बैठक
इधर ग्लोबल सर्वर डाउन होने के बाद ऑस्ट्रेलिया सरकार ने बड़ी बैठक बुलाई है। इसके अलावा कुछ देशों में भी इमरजेंसी जैसे हालात बन गए हैं।
मुख्यमंत्री के करीबी बीजेपी नेता को रिटायर्ड फौजी ने मारी गोली, परिजनों का आरोप पुलिस के सामने हुई घटना
फ्लाइट्स रोकने की मांग
वहीं, सर्वर ठप होने के बाद अमेरिका डेल्टा और यूनाइटेड ने अमेरिकी सरकार से देश की सभी फ्लाइट्स का संचालन रोकने के लिए कहा है।