MP में एक बार फिर बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव, जबलपुर और मुरैना समेत 8 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

भोपाल। मध्यप्रदेश (MP Weather Update) में बीते कुछ दिनों से थमा बारिश का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है। ग्वालियर और सीधी से गुजर रही मानसून ट्रफ की वजह से सोमवार को प्रदेश के उत्तर और पूर्व के भागों में बारिश हुई। इस मानसून ट्रफ की एक्टिविटी का असर आज भी दिखेगा। ग्वालियर और चंबल संभाग के साथ जबलपुर संभाग में बारिश होगी।

MP में सौंपे गए मंत्रियों को ज़िलों के प्रभार, CM मोहन यादव ने इंदौर रखा अपने पास

IMD ने जारी किया अलर्ट

मौसम केंद्र भोपाल (IMD) के मुताबिक, मानसून ट्रफ की एक्टिविटी (MP Weather Update) से एक बार फिर राज्य के 8 जिलों में तेज बारिश होगी। इसके साथ ही भोपाल समेत राज्य के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान श्योपुर, मुरैना, गुना, अशोकनगर, कटनी, उमरिया, जबलपुर और डिंडौरी में तेज बारिश होने की संभावना जताई है।

वहीं बीते 24 घंटे की बात करें तो भोपाल समेत 20 जिलों में बारिश हुई। मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते सोमवार को भोपाल, इंदौर और उज्जैन समेत 20 जिलों में बारिश हुई।

कोटे से 4 इंच ज्यादा बारिश

मध्यप्रदेश पर पिछली बार की तरह इस बार भी मानसून मेहरबान है। प्रदेश में अब तक सीजन की 72 फीसदी बारिश हो चुकी है। मानसून के प्रदेश में एंटर होने (21 जून) से लेकर अब तक (12 अगस्त) 27 इंच तक पानी गिर चुका है। जबकि गिरना चाहिए था 23 इंच। इस तरह मध्यप्रदेश में औसत से 4 इंच ज्यादा हो चुकी है।

सबसे ज्यादा बारिश मध्यप्रदेश के मंडला जिले में हुई है। यहां अब तक लगभग 41 इंच बारिश हुई है जो कि सामान्य से करीब 11 इंच ज्यादा है। वहीं सिवनी में 38 इंच, नर्मदापुरम में 35 इंच, रायसने में 34 इंच और श्योपुर में 33 इंच बारिश हो चुकी है।

डैम हुए लबालब

एमपी में पिछले डेढ़ महीने से हो रही अच्छी बारिश के चलते अधिकांश डैम 80 फीसदी भर चुके हैं। बड़े डैमों में वॉटरलेवल बढ़ने से इनके गेट भी खोले गए थे। कुंडालिया, बरगी, इंदिरा सागर, ओंकारेश्वर, कलियासोत, भदभदा समेत कई डैम के गेट भी इस सीजन में खोले जा चुके हैं। हालांकि, कुछ दिनों पहले बारिश पर लगे ब्रेक की वजह से ज्यादातर डैम के गेट बंद कर दिए गए हैं। अब आज से होने वाली बारिश से इनके जलस्तर में फिर से बढ़ोतरी होने की संभावना है।

शहर चुने