भोपाल। 21 जून को प्रदेश में मानसून (MP Weather Alert) की एंट्री के बाद से ही बारिश का दौर जारी है। अब तक करीब 11 इंच बारिश हो चुकी है जो कि मानसून के कोटे 5 फीसदी कम है। राज्य के पूर्वी हिस्से के मुकाबले पश्चिमी हिस्से में ज्यादा बारिश हुई है। पूर्वी मध्यप्रदेश में जहां अब तक 18 फीसदी कम बारिश हुई तो वहीं पश्चिमी हिस्से में 7 फीसदी अधिक बारिश हुई है।
MP में भारी बारिश का दौर जारी, CG में बदला मौसम, कई जिलों Heavy Rain का अलर्ट
इन जिलों तेज और भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग (MP Weather Alert) ने गुरुवार को सीहोर, राजगढ़, आगर-मालवा, श्योपुर, मुरैना में हैवी रेन का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं राज्य के उज्जैन, शाजापुर, खरगोन, खंडवा और बालाघाट समेत 13 जिलों में तेज बारिश होने की संभावना विभाग ने जताई है।
बढ़ा बांध और तालाबों का जलस्तर
लगातार हो रही बारिश से प्रदेश के बड़े बांध और तालाबों का जलस्तर बढ़ गया है। बात करें भोपाल की जीवन रेखा कहे जाने बड़े तालाब की तो यहां बुधवार तक यहां 1660 फीट पानी एकत्रित हो गया। इसकी वजह इसके कैचमेंट एरिया में लगातार हो रही बारिश है।
वहीं भोपाल के कोलार और कलियासोत, खंडवा के ओंकारेश्वर, जबलपुर के बरगी और नर्मदापुरम के तवा डैम में 1-2 फीट तक पानी बढ़ गया है।
इसलिए हो रही बारिश
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक मानसून ट्रफ राज्य के मध्य से गुजर रहा है। गुजरात और सौराष्ट्र के ऊपर से साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव है। वहीं वेस्टर्न डिस्टरबेंस भी एक्टिव है। इस वजह से राज्य के कई जिलों में तेज बारिश हो रही है।
आने वाले तीन दिनों में ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले तीन दिन यानी 19,20 और 21 जुलाई को राज्य कई जिलों तेज व भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। 19 जुलाई को सीहोर, नर्मदापुरम, हरदा, देवास, अलीराजपुर, खंडवा और बड़वानी समेत 14 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।
वहीं, 20 और 21 जुलाई को नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बैतूल समेत राज्य के 25 जिलों में तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इसके अतिरिक्त अन्य जिलों में इस दौरान गरज-चमक, आंधी और हल्की बारिश का अनुमान है।