भोपाल। मध्यप्रदेश में आने वाले तीन दिन तक हल्की बारिश होगी। राज्य (MP-CG Weather Alert) के ऊपर से गुजर रही मानसूनी ट्रफ लाइन आगे निकल गई है। वहीं, साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर भी कम हुआ है। यही कारण है कि कई दिनों जारी तेज बारिश का दौर फिलहाल थम गया है।
राज्य के कई जिलों (MP-CG Weather Alert) में बारिश पर ब्रेक लगने के बाद कई जिलों के तापमान में उछाल आया है। ग्वालियर, पन्ना, रतलाम, गुना, उमरिया और खजुराहो में पारा 36 के पार पहुंच गया है।
लकड़ी की टूटी नाव के सहारे ‘सर्व शिक्षा अभियान’…प्रशासन बेख़बर, अभिभावक परेशान !
शिवपुरी और पन्ना समेत 8 जिलों में बारिश
आज यानी शुक्रवार की बात करें तो नमी और लोकल सिस्टम के चलते शिवपुरी, अशोकनगर, पन्ना और रीवा समेत 8 जिलों में आज हल्की-मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर और इंदौर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में आंधी-गरज चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
गुरुवार को राज्य के पूर्वी हिस्से में तेज बारिश का दौर जारी रहा। बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा पानी (2.2 इंच) दमोह में गिरा। इसके अलावा 11 जिले खजुराहो, मंडला, नौगांव, सतना, सिवनी,छिंदवाड़ा, जबलपुर, रीवा, सागर, उमरिया और बालाघाट में भी अच्छी बारिश हुई।
तीन दिन बाद फिर एक्टिव होगा स्ट्रॉन्ग सिस्टम
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक जो ट्रफ राज्य से गुजर रहा था, वो अब काफी ऊपर निकल गया है। वर्तमान में राज्य में कोई स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव नहीं है। 3 से 4 दिन बाद प्रदेश में एख बार फिर स्ट्रॉन्ग सिस्टम की एक्टिविटी देखने को मिल सकती है। इस दौरान भारी बारिश होने की संभावना है।
ग्लोबल इंवेस्टर समिट 2025 की तैयारी शुरू, CM मोहन यादव होंगे शमिल
छत्तीसगढ़ के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
आईएमडी ने छत्तीसगढ़ में आज 13 जिलों में हैवी अलर्ट का यलो अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार को बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, राजनांदगांव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, बालोद, जशपुर और बलरामपुर जिले में भारी बारिश होने की संभावना है।
औसत से कम बारिश
राज्य में एंट्री का एक महीना बीत जाने के बाद अब मानसून कमजोर पड़ गया है। 1 जून से लेकर अब तक प्रदेश में केवल 221.4 मिमी बारिश हुई है जो कि औसत से 31 फीसदी कम है। प्रदेश के 33 जिलों में से 14 में सामान्य, 17 में सामान्य से कम और 2 जिलों में सूखे जैसे हालात हैं।
सीएम मोहन यादव ने भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के विधायकों के साथ की बैठक, जिलों के कलेक्टर और एसपी भी हुए शामिल