भोपाल। मध्यप्रदेश (MP Weather Update) में झमाझम बारिश का दौर जारी है। बीते डेढ़ महीन के अंदर ही प्रदश में 23.3 इंच हो चुकी है जो कि औसत बारिश से 3.8 इंच ज्यादा है। यह पूरे मानसून सीजन के कोटे का 62 फीसदी है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक कम दबाव का क्षेत्र, मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से एमपी में भारी बारिश का दौर चल रहा है। मौसम विभाग ने सोमवार को भोपाल और उज्जैन समेत राज्य के 13 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।
सीएम मोहन यादव ने मक्सी को तहसील बनाने का किया ऐलान, 100 बेड के अस्पताल का किया लोकार्पण
उफनाई नदियां
लगातार हो रही बारिश (MP Weather Update) से प्रदेश की कई छोटी-बड़ी नदियां उफान पर आ गई हैं। बारिश से नर्मदा और उसकी सहायक नदियों समेत अन्य नदियों पर बने बांधों का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है। जिसकी वजह से इनके गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है।
पिछले चार दिनों से हो रही भारी बारिश से भोपाल का बड़ा तालाब भर गया है। जिसकी वजह से सीजन में दूसरी बार भदभदा डैम के गेट खोले गए। वहीं कलियासोत और कोलार डैम के चौथी बार और तीसरी बार गेट खोले गए। इसके अलावा नर्मदापुरम के तवा, अशोकनगर के राजघाट डैम, जबलपुर के बरगी डैम, रायसेन के बारना डैम, विदिशा के हलाली डैम और छिंदवाड़ा के माचागोरा डैम के भी गेट भी इस सीजन में बढ़ते वाटर लेवल की वजह से खुल चुके हैं।
मंडला और सिवनी में सबसे ज्यादा बारिश
प्रदेश में 21 जून को मानसून की एंट्री के बाद से लेकर 4 अगस्त तक मंडला जिले में 36.13 इंच है। जो कि सामान्य से 11 इंच ज्यादा है। इस तरह एमपी में मंडला सबसे ज्यादा बारिश होने वाले जिलों की सूची में पहले नंबर पर है। वहीं दूसरे नंबर पर सिवनी 34.41 इंच, नर्मदापुरम-रायसेन में 32 इंच और भोपाल में 31 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। सबसे कम बारिश दतिया में हुई है। यहां अभी तक केवल 12 इंच बारिश हुई है।
वहीं बात करें बीते 24 घंटे की तो रविवार को 25 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। सबसे ज्यादा ग्वालियर में हुई। यहां 1.8 इंच बारिश हुई। इसके बाद पचमढ़ी में 1.7 इंच, शिवपुरी-शाजापुर में 1.5 इंच, गुना में 1.1 इंच, टीकमगढ़ में 1.2 इंच पानी गिरा।
इनके अलावा टीकमगढ़, रतलाम, बैतूल, सतना, छिंदवाड़ा, भोपाल, उज्जैन, नर्मदापुरम, दमोह, खजुराहो, मलाजखंड, धार, सिवनी, मंडला और नरसिंहपुर जिले में भी बारिश हुई।