मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में स्थित कुसुम लोहा प्लांट में गुरुवार को हुए हादसे का लाइव वीडियो सामने आया है। इसमें नजर आ रहा है कि कैसे 12 सेकंड में साइलो नीचे खड़े ट्रेलर पर भरभराकर गिर गया। (Mungeli accident live video)
हादसे के करीब 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक मौतों का सही आंकड़ा सामने नहीं आ पाया है। अभी भी साइलो के नीचे 5-6 मजदूरों के फंसे होने की आशंका है। हादसा स्थल से अभी तक साइलो का पूरा मलबा भी नहीं उठ पाया है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुटी हुई है। (Mungeli accident live video)
हादसे में एक मजदूर की मौत
इस भयावह हादसे में एक मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई। उसके परिवार ने शव लेने से इनकार कर दिया था, वह मुआवजे की मांग पर अड़े हुए थे। इसके बाद कंपनी की ओर से जब 1 लाख की आर्थिक मदद तत्काल दी गई। जिसके बाद वो शव लेकर गए।
Chhattisgarh News : मुंगेली में बड़ा हादसा, स्टील प्लांट की चिमनी गिरी, चपेट में आए 24 मजदूर, 8 की मौत की आशंका, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
तीन कर्मचारी लापता
पुलिस के मुताबिक हादसे में तीन कर्मचारी लापता हैं। जिसके लिए बचाव दल लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है। ये तीनों लापता कर्मचारियों हैं – जयंत साहू (सुपरवाइजर), अवधेश (फीडर) और अखिलेश (वर्कर)।
कैसे हुआ हादसा?
गुरुवार (9 जनवरी) को मैकेनिकल विभाग के कर्मचारी और मजदूर साइलो के कमजोर होकर हिल रहे स्ट्रक्चर को मजबूत करने का काम कर रहे थे। इसके लिए वहां क्रेन भी खड़ी की गई थी। इस बीच दोपहर को 80 टन वजनी साइलो गिर गया। जिसमें सुपरवाइजर, फीडर समेत वहां मौजूद अन्य मजदूर दब गए।
प्लांट प्रबंधन पर फूटा लोगों का गुस्सा
प्लांट के कुछ कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि इसके निर्माण के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। कर्मचारियों के मुताबिक प्लांट के अंदर की मशीनों और स्ट्रक्चर की समय पर जांच और मरम्मत नहीं की गई थी। प्लांट विस्तार में जल्दबाजी करने के चलते यह खामियाजा भुगतना पड़ा।